भारत की इन मार्केट्स में थोक के भाव मिलता है रिटेल का सामान, Delhi से भी सस्ता है सामान
HR Breaking News : (Cheapest Market In Delhi) हम जब भी कहीं घूमने के लिए निकलते हैं, तो छोटी मोटी शॉपिंग तो जरूर करते हैं, वहीं अधिकतर लड़कियों को कपड़ों की मार्केट में घूमना बड़ा ही अच्छा लगता है, नई-नई चीजें खरीरदने में उन्हें मजा आता है। लेकिन हर जगह चीजें सस्ती नही मिलती है। लेकिन हां कुछ शहर हैं जहां आपको सरोजिनी नगर जैसे थोक में कपड़े मिल जाएंगे, वो भी एकसम सस्ते में। आइए खबर में आपको बताते है कि उन बाजारों के बारे में जहां दिल्ली से भी सस्ता सामान मिलता है।
मुंबई का कोलाबा कॉजवे
मुंबई में स्थित कोलाबा कॉजवे शॉपिंग के शौकीनों (shopping lovers) के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां आपको सस्ते और ट्रेंडी कपड़ों से लेकर ज्वेलरी, बैग, फुटवियर और एक्सेसरीज तक सब कुछ मिल जाएगा। अगर आपकी बार्गेनिंग स्किल्स (Bargaining Skills) अच्छी हैं तो आप बेहद कम दामों में शानदार चीजें खरीद सकते हैं।
यहां का रंग-बिरंगा माहौल, दुकानों की भीड़ और सड़क किनारे लगी स्टॉल्स खरीदारों को खास अनुभव देती हैं। कॉलेज स्टूडेंट्स से लेकर टूरिस्ट तक, हर किसी की पसंद यहां पूरी हो जाती है। कोलाबा कॉजवे न सिर्फ शॉपिंग बल्कि मुंबई के असली लोकल कल्चर को महसूस करने की जगह भी है।
गोवा की अंजुना मार्केट
अगर आप गोवा की सैर पर जा रहे हैं तो अंजुना मार्केट (Anjuna Market) आपकी शॉपिंग लिस्ट में जरूर होना चाहिए। हर बुधवार लगने वाला यह मशहूर फ्ली मार्केट (famous flea market) विदेशी और भारतीय पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। यहां आपको रंग-बिरंगे कपड़े, हैंडीक्राफ्ट आइटम्स, जूट से बने बैग, स्टाइलिश कैप्स, जूते, ज्वेलरी और समुद्री शंख-सीपियों से बनी ज्वैलरी बहुत ही किफायती दामों पर मिल जाती हैं। इसके अलावा यहां पर आप गोवा की स्थानीय संस्कृति (Local culture of Goa) की झलक भी देख सकते हैं।
सूरत का टेक्सटाइल मार्केट
अगर आप गुजरात घूमने की योजना (Surat's textile market) बना रहे हैं तो यहां के टेक्सटाइल मार्केट जरूर एक्सप्लोर करें। गुजरात को कपड़ों की धरती कहा जाता है और यहां सूरत, अहमदाबाद और राजकोट जैसे शहर फैब्रिक और टेक्सटाइल के लिए मशहूर हैं। सूरत का टेक्सटाइल मार्केट खासतौर पर साड़ियों और ड्रेस मटेरियल के लिए देशभर में जाना जाता है।
यहां आपको सूती, सिल्क, पॉलिस्टर, जॉर्जेट और सस्ते डिजाइनर कपड़ों की बेहतरीन वैरायटी मिलती है। अहमदाबाद के रानी-नो-हाजिरो और मणेक चौक जैसे बाजार पारंपरिक कपड़ों के लिए लोकप्रिय हैं। यहां खरीदारी करना न सिर्फ किफायती है बल्कि आपको हर स्वाद और बजट के हिसाब से विकल्प मिल जाएंगे।
चांदनी चौक, दिल्ली
यह भारत का सबसे बड़ा थोक कपड़ा बाजार (Chandni Chowk, Delhi) माना जाता है। यहां से आप बेहद किफायती दाम पर सूट, साड़ियां, दुपट्टे और डिजाइनर कपड़े थोक में खरीद सकते हैं। देशभर के व्यापारी यहां से सामान लेकर जाते हैं।
चिकपेट मार्केट, बेंगलुरु
यह दक्षिण भारत का प्रसिद्ध थोक कपड़ा बाजार (Famous Wholesale Textile Market) है। यहां पर रेशम की साड़ियां, ड्रेस मटेरियल, और शादी-ब्याह के कपड़े बहुत सस्ते दामों पर मिलते हैं। यह बाजार खासकर सिल्क और ट्रेडिशनल कपड़ों के लिए लोकप्रिय है।
