Richest Village India : पूरी दुनिया में सबसे अमीर है भारत का ये गांव, यहां हर किसी के पास है लाखों करोड़ों
Richest Village In World : क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे अमीर गांव कहां पर है, और क्या आप जानते है कि किस वजह से इसका नाम दुनिया के सबसे अमीर गांवों में इसका नाम शामिल है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से।
HR Breaking News (नई दिल्ली)। दुनिया में कई बेहद अनोखी जगहे हैं जिनके बारे में बहुत कम लोगों को पता होता है। क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे अमीर गांव कहां पर है? बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि दुनिया का सबसे अमीर गांव(The richest village in the world) भारत में स्थित है। गुजरात के कच्छ में यह गांव है जिसका नाम माधापर है। इस गांव की अनोखी कहानियां हैं जिनके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
भारत के इस गांव में रहने वाले लोग शहरों और कस्बों में रहने वाली देश की आधी जनसंख्या से अधिक अमीर हैं। इसकी वजह से दुनिया के सबसे अमीर गांवों में इसका नाम शामिल है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस गांव में 76 सौ ज्यादा घर हैं और 17 बैंक हैं। इस गांव में सभी मकान पक्के हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक,माधापर गांव के लोगों के करीब पांच हजार करोड़ रुपए बैकों में जमा हैं।
गुजरात के कच्छ जिले(Kutch district of Gujarat) में कुल अट्ठारह गांव मौजूद हैं जिनमें माधापर भी शामिल है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि गांव के हर शख्स के खाते में 15 लाख रुपये जमा हैं। इस गांव में बैंक के साथ ही अस्पताल, झील, पार्क और मंदिर हैं। यहां गौशाला भी बनाई गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गांव के आधे से अधिक लोग लंदन में रहते हैं। 1968 में लंदन में माधापर विलेज एसोसिएशन (Madhapar Village Association) नाम का एक संगठन बनाया गया है। इसके अलावा गांव का एक कार्यालय भी खोला गया था। इस कार्यालय को खोलने का मकसद था कि ब्रिटेन में रह रहे सभी माधापर गांव के लोगों की किसी न किसी सामाजिक कार्यक्रम के बहाने मुलाकात होती रहे।
इस गांव में स्कूल-कॉलेज और अस्पताल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस गांव के अमीर होने के पीछे की वजह यह है कि ज्यादातर लोग विदेशों में नौकरी करते हैं। कुछ लोगों ने कई साल विदेशों में रहने के बाद यहां आकर अपना व्यापार शुरू कर दिया और अब खूब कमाई कर रहे हैं।
1990 के दशक में तकनीक का जमाना आने के बाद माधापार गांव देश का सबसे हाइटेक गांव बन गया। अगर गांव के सभी लोगों की संपत्ति का ब्यौरा निकाला जाया तो माधापार दुनिया के सबसे अमीर गांवों में शामिल है। इस गांव के 92,000 लोगों के बैंकों में 5000 करोड़ रुपये जमा हैं।
