home page

Delhi के इस बाजार में सबसे सस्ते मिलते है चप्पल और जूते, लोग दूर-दूर से आकर करते है खरीदारी

Delhi Market : अगर आप भी शॉपिंग करने के शौकीन है और चप्पल तथा जूते खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं राजधानी दिल्ली के एक ऐसे बाजार के बारे में जहां बेहद कम कीमत में मिलते हैं चप्पल तथा जूते। सबसे खास बात तो यह है कि इस मार्केट में खरीदारी करने के लिए लोग दूर-दूर से आते रहते हैं।

 | 
Delhi के इस बाजार में सबसे सस्ते मिलते है चप्पल और जूते, लोग दूर-दूर से आकर करते है खरीदारी

HR Breaking News : (Delhi Cheapest Market) अगर आप भी जूते खरीदने की शौकीन है और किसी ऐसे बाजार की तलाश कर रहे हैं जहां आपको बेहद कम कीमत में ब्रांडेड जूते मिल जाए तो आज की यह खबर आपके लिए सोने पर सुहागा के समान होगी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं राजधानी दिल्ली के उन फुटवियर बाजारों के बारे में जहां आपको बेहद कम कीमत में ब्रांडेड जूते तथा चप्पल मिल जाएंगे।


अगर आप शादी, पार्टी और रोजाना पहनने के लिए जूते, सैंडल और चप्पलों की खरीदारी करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए दिल्ली के फेमस बाजारों की लिस्ट लेकर आए हैं, दिल्ली की ये मार्केट आपके काफी पैसे बचाएंगी। यही नहीं यहां आपको लेडीज और जेंट्स फुटवियर की एक से बढ़कर एक वैरायटी देखने को मिलेगी। 


1) Janpath Market


​जनपथ मार्केट को तिब्बती मार्केट के नाम से भी जाना जाता है। ये दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित है। बाजार में सड़क के पार दुकानों की कतार लगी हुई है। जहां इन दिनों आपको स्टाइलिश फुटवियर की दुकानें आसानी से दिख जाएगी। दिल्ली में सर्दियां और शादी का सीजन चल रहा है। 


ऐसे में आप यहां से बुट्स और खूबसूरत सैंडल खरीद सकते हैं। डेली यूज के लिए यहां आपको चप्पलें भी मिल जाएगी। बता दें, यहां फुटवियर की कीमत 100 रुपए से शुरू हो जाती है। ऐसे में अगर आप यहां आ रहे हैं, तो बार्गेनिंग करना बिल्कुल न भूलें।


2) Karol Bagh Market


​करोल बाग मार्केट में वैसे तो आपको हर एक सामान मिल जाएगी, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि जूते-चप्पलों के लिए यहां कई ऐसी दुकानें हैं, जहां आप होलसेल में खरीदारी (wholesale shopping) कर सकते हैं। हालांकि यहां आप सिंगल जूते- चप्पल के जोड़े भी खरीद सकते हैं। वहीं वेडिंग फुटवियर की यहां भरभार है। बता दें, जूते- चप्पलों का रेट 150 रुपए से शुरू हो जाता है।


3) चोर बाजार


अगर आप फुटवियर से बेइंतहा प्यार करते हैं और शॉपिंग करने के दीवाने हैं, तो चोर बाजार आपके लिए बेस्ट है। बता दें, चोर बाजार लाल किले के सामने हर रविवार को सुबह 6 बजे लगता है और करीब 9-10 बजे तक लगता है। ऐसे में यहां लेदर के बूट्स, स्पोर्ट्स शूज, वेडिंग सैंडल, हवाई चप्पल से लेकर जयपुरी जूती समेत आपको काफी ऑप्शन मिल जाएंगे। बता दें, यहां जूते- चप्पल की कीमत 100 रुपए से शुरू हो जाती है।


4) Municipal Market, Delhi


दिल्ली का एक और शॉपिंग हब (shopping hub in delhi) पालिका बाजार है जहां आपको इन दिनों सर्दियों में जूतों- चप्पलों का शानदार कलेक्शन देखने को मिलेगा। अगर आप फंकी गर्म स्लीपर खरीदना चाहते हैं, तो इस बाजार में जरूर आएं। हालांकि यहां आपको कम और ज्यादा कीमत देखने को मिलेगी। आप अपने बजट के अनुसार शॉपिंग (Shopping as per budget) कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि पसंद ना आने पर दुकानदार आइटम एक्सचेंज भी कर देते हैं, लेकिन पैसे वापस नहीं देते।

5) Chandni Chowk, Delhi


चांदनी चौक इकलौती ऐसी मार्केट है, जहां आपको हर एक चीज मिल जाएगी। बता दें, चांदनी चौक के पास लगने वाला बल्लीमारान बाजार (Ballimaran Bazaar) पुरुषों और महिलाओं के जूते- चप्पलों और सैंडल के लिए मशहूर है। 


यह बाजार हफ्ते के सातों दिन सुबह 9:30 बजे से रात के 8 बजे तक खुला रहता है। अगर लहंगे, सूट और ड्रेस के नीचे परफेक्ट फुटवियर की तलाश कर रहे हैं, तो इस बाजार में आना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।