Delhi-NCR की ऐसी मार्केट, जहां मिलता है सस्ते से भी सस्ता सामान, खरीदारी के लिए दूर-दूर से आते हैं लोग
HR Breaking News, Digital Desk- (Banjara Market In Gurugram) अगर आप अपने घर के लिए फर्नीचर और सजावट का सामान खरीदना चाहते हैं तो दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में एक शानदार विकल्प मौजूद है. बड़े शोरूमों के बजाय, आप दिल्ली-एनसीआर के इस खास बाजार का रुख कर सकते हैं. यह बाज़ार, खासकर रविवार को घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है. यहां आपको कम कीमत में बहुत कुछ मिल सकता है. यह उन लोगों के लिए एक आदर्श जगह है जिन्हें घर के लिए खरीदारी करना पसंद है.
लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में सबसे सस्ता और अच्छा फर्नीचर और होम डेकोर मार्केट कहां है? गुरुग्राम का बंजारा मार्केट इंटीरियर डिजाइनर्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. इस मार्केट में घर की सजावट का हाई-क्वालिटी सामान 50 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलता है. यहां फर्नीचर से लेकर कलाकृतियों तक, सब कुछ थोक और किफायती दामों पर मिलता है. यही वजह है कि यहां हर दिन लाखों रुपये की खरीदारी होती है और यह बाजार हमेशा लोगों से भरा रहता है.
गुड़गांव की मशहूर बंजारा मार्केट दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए पसंदीदा खरीदारी की जगह है. इसे शॉपिंग पैराडाइज कहा जाता है, जहां घर की लगभग सभी चीजें होलसेल रेट पर मिलती हैं. यहां पलंग, सोफा, दीवान, शीशे, मिट्टी के बर्तन और तांबे के बर्तन से लेकर हर तरह के थीम वाले सजावटी सामान आसानी से मिल जाते हैं, जो इसे घर की सजावट के लिए एक बेहतरीन जगह बनाते हैं.
जानें बंजारा मार्केट की खासियत-
-बड़े फर्नीचर से लेकर छोटे मिरर वर्क के सामान तक सब कुछ मिलता है.
-अगर आपको एंटीक शॉपिंग करनी है तो ये मार्केट सबसे अच्छा साबित हो सकता है.
-एंटीक सजावट का सामान ही नहीं बल्कि फर्नीचर, आर्म चेयर जैसी चीजें भी यहां आसानी से मिल जाती हैं.
-बंजारा मार्केट आपके लिए वुडन फर्नीचर का पैराडाइज साबित हो सकता है.
50 रुपए से शुरू होती है सामान की बिक्री-
बंजारा मार्केट में छोटे से छोटा सामान भी आपके लिए हाजिर है. अगर आपको बेहतरीन नक्काशी वाले फ्रेम्स चाहिए और दीवारों पर टांगने के लिए कुछ वॉल हैंगिग लगाने हैं तो आप अपनी पसंद का डिजाइन चुन सकते हैं और वो यहां आपको कई दुकानों में मिल जाएगा. इतना ही नहीं अगर आपको टेबल कोस्टर, ट्रे, बॉक्स, मिरर वर्क से जुड़े टाइल्स चाहिए तो भी ये आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगा. जहां फोटो फ्रेम्स (photo frames) आपको 50 रुपए की रेंज में मिल जाएंगे वहीं कोस्टर, ट्रे, टाइल्स, छोटे-छोटे बॉक्स के लिए आपको 70 रुपए तक देने पड़ सकते हैं.
होम डेकोर का सामान रीजनेबल कीमत पर-
होम डेकोर का सामान यहां बहुत ही रीजनेबल दामों पर मिलता है. आपको कैंडल स्टैंड्स, लालटेन चाहिए तो वो 100 रुपए की रेंज में और ऐसे ही एंटीक सामान 150 रुपए की रेंज में मिल सकते हैं. वाटरिंग कैन्स या पॉट्स भी मिल सकते हैं. इस बाजार में आपको गार्डनिंग का सामान, किचन का सामान, बर्तन, टेबल (table), कुर्सी (chair) बहुत कुछ मिल सकता है. आप मिरर वर्क का सामान, रूम पार्टीशन के लिए सामान भी ले सकते हैं जो 1000 रुपए तक मिल जाएगा. आपको यहां एंटीक डेकोर पीस भी 400-600 रुपए तक आसानी से मिल जाएगा.
बंजारा मार्केट में शॉपिंग करते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें-
बार्गेनिंग (मोल-भाव) का ध्यान रखें-
आपको बंजारा मार्केट में बहुत ज्यादा बार्गेनिंग (bargning) करने की जरूरत है. इसे इंटीरियर डिजाइनर्स का सरोजिनी मार्केट भी कहा जाता है. जिस तरह सरोजिनी मार्केट में बार्गेनिंग होती है उसी तरह बंजारा मार्केट में भी होती है. विक्टोरिया पेंटिंग (victoria painting) से लेकर मॉर्डन सोफा सेट तक यहां सभी चीजों पर बार्गेनिंग हो सकती है.
अपना बजट बनाकर चलें-
आपको एक बहुत जरूरी चीज ध्यान में रखनी होती है कि आप अपना बजट (Budget) बनाकर चलें. आपको कई शॉप दिखेंगी और कई तरह के आइटम दिखेंगे, लेकिन आपको ध्यान रखना है कि आप अपने बजट के ऊपर न जाएं क्योंकि ऐसे मार्केट्स में कई बार आप ज्यादा अधिक शॉपिंग कर लेते हैं.
वॉकिंग शूज और कंफर्टेबल कपड़े पहनें-
बंजारा मार्केट (Banjara market) काफी बड़े इलाके में फैला हुआ है और यहां काफी चलना पड़ता है. कम से कम 3-4 घंटे तो आपको यहां लग ही जाएंगे. आपको बहुत धैर्य की जरूरत है और आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. इसके लिए अपने आराम अनुसार कपड़े और जूते पहनें.
धूल-मिट्टी के बीच चलना होगा-
आप सनग्लासेस, कैप, सनस्क्रीन (sunscreen) सब तैयारी के साथ जाएं क्योंकि यहां धूल-मिट्टी बहुत होती है और आपको उसी के बीच चलना होगा.
