home page

Delhi के इस बाजार में मिलता है सबसे सस्ता फर्नीचर, मात्र इतने रुपये में सज जाएगा घर

Delhi - अगर आप अपने घर के लिए किफायती फर्नीचर ढूंढ रहे हैं, तो दिल्ली का यह बाजार आपके लिए परफेक्ट है। यहां आपको बेड, सोफा, कुर्सी और कैबिनेट जैसे फर्नीचर बहुत ही कम दामों (delhi cheapest furniture market) में मिल जाएंगे। साथ ही, घर सजाने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी... तो चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते है दिल्ली के इन बाजारों के बारे में-

 | 
Delhi के इस बाजार में मिलता है सबसे सस्ता फर्नीचर, मात्र इतने रुपये में सज जाएगा घर

HR Breaking News : (Cheap Furniture Market in Delhi) सोफा, बेड, कुर्सी जैसे फर्नीचर आइटम घर की खूबसूरती बढ़ाने में मदद करते हैं। हर कोई चाहता है कि उसके घर में स्टाइलिश और खास फर्नीचर हो, लेकिन बजट (cheap budget) की वजह से यह सपना अक्सर अधूरा रह जाता है। कई बार लोग बाजार में लाखों रुपये खर्च कर देते हैं, फिर भी मन मुताबिक सामान नहीं मिल पाता।

इसी वजह से आज हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे बाजारों के बारे में बताएंगे, जहां आप कम दाम में बेड, सोफा और अन्य फर्नीचर आइटम खरीद सकते हैं। साथ ही, घर सजाने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट -


कीर्ति नगर को एशिया का सबसे बड़ा फर्नीचर मार्केट (Kirti Nagar Furniture Market) माना जाता है। यहां आपको डाइनिंग टेबल, बेड, सोफा सेट, कैबिनेट जैसे फर्नीचर बेहद कम दामों में आसानी से मिल जाएंगे। खास बात यह है कि आप अपनी पसंद के अनुसार फर्नीचर कस्टमाइज भी करवा सकते हैं। साथ ही, इस बाजार में मोलभाव भी किया जा सकता है।

एमजी रोड -


अगर आप पारंपरिक, क्रिएटिव और कस्टमाइज्ड फर्नीचर (customized furiture) आइटम खरीदना चाहते हैं, तो एमजी रोड का बाजार आपके लिए बेस्ट जगह हो सकती है। यहां आपको शानदार डिजाइन वाले फर्नीचर किफायती दामों में मिल जाएंगे। इस बाजार में लकड़ी के क्लासिक सोफे, डाइनिंग टेबल, बेड, स्टोरेज कैबिनेट्स और मॉडर्न डेकोरेटिव पीस (modern decorative piece) सब कुछ मौजूद है। साथ ही, आप अपनी पसंद के अनुसार फर्नीचर कस्टमाइज भी करवा सकते हैं।

लाजपत राय मार्केट-


दिल्ली में फर्नीचर की शॉपिंग के लिए आप लाजपत राय मार्केट (Lajpat Rai Market) भी जा सकते हैं। यहां आपको स्टाइलिश और ट्रेंडी डिजाइन वाले फर्नीचर आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही, यहां के दाम भी काफी किफायती हैं। अगर आप क्वालिटी और स्टाइल दोनों चाहते हैं, तो लाजपत राय मार्केट एक बेहतरीन विकल्प है।

अमर कॉलोनी-

अगर आप अपने घर के लिए पुराने स्टाइल की आर्मचेयर, बुकशेल्फ (bookshelf) या अन्य फर्नीचर खरीदने का सोच रहे हैं, तो दिल्ली के अमर कॉलोनी बाजार जरूर जाएं। यहां आपको एंटीक और विंटेज फर्नीचर किफायती दामों (vintage furniture at affordable prices) पर मिलेंगे। मार्केट में क्लासिक लकड़ी के पीस और यूनिक डेकोरेटिव आइटम्स की भरमार है, जो आपके घर को खास और आकर्षक लुक देंगे।