home page

Delhi की इस मार्केट में मिलता है सबसे सस्ता लेडीज, जेंट्स की जरूरत का सामान, मेट्रो से ऊतरते ही शुरू हो जाता है बाजार

Cheapest Market In Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में कई फेमस जगह है जहां के चर्चे दूर-दूर तक पहले हुए हैं। आज हम बताने जा रहे हैं राजधानी दिल्ली के उस बाजार के बारे में जहां आपको लेडिस तथा जेंट्स की जरूरत का सारा सामान बेहद कम कीमत में मिल जाएगा। चलिए खबर में जानते हैं दिल्ली के उस बाजार के बारे में जो मेट्रो से उतरते ही शुरू हो जाता है।
 | 
Delhi की इस मार्केट में मिलता है सबसे सस्ता लेडीज, जेंट्स की जरूरत का सामान, मेट्रो से ऊतरते ही शुरू हो जाता है बाजार

HR Breaking News : (Delhi Cheapest Market) भारत देश में घूमने लायक कई जगह है। भारत देश में  ऐतिहासिक इमारतों के साथ-साथ कई फेमस बाजार भी है जिनके चर्चे विदेशों तक फैले हुए हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं राजधानी दिल्ली की उसे मार्केट के बारे में  जहां बेहद सस्ते कपड़े मिलते हैं। आज हम जिगर करने जा रहे हैं दिल्ली के बहुत ही फेमस इलाके करोल बाग के बारे में यहां की मार्केट लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। 


करोल बाग की इस मार्केट में सोमवार के दिन मंडे मार्केट लगती है जहां आपको आपकी जरूरत का सारा सामान मिल जाएगा। इस मंडे मार्केट में दुल्हन के लहंगे से लेकर दूल्हे की शेरवानी तक आपको बेहद कम कीमत में मिल जाएगी। चलिए खबर के माध्यम से जानते हैं दिल्ली के इस फेमस बाजार के बारे में संपूर्ण जानकारी।

 


इस तरह पहुंचे Karol Bagh Monday Market


इस मंडे मार्केट पहुंचना कठिन नहीं है। आप दिल्‍ली की ब्‍लू लाइन मेट्रो (Blue Line Metro) से यहां आसानी से पहुंच सकती हैं। आपको द्वारिका की ओर जाने वाली इस मेट्रो लेनी है और झंडेवाला मेट्रो स्‍टेशन (Jhandewalan Metro Station) से ठीक एक स्‍टेशन बाद करोल बाग ही पड़ता है। बेस्‍ट बात तो यह है कि करोल बाग में मेट्रो स्‍टेशन (Karol Bagh Metro Station) से एग्जिट करते ही करोल बाग की मार्केट शुरू हो जाती है। यह बहुत ही बड़ी मार्केट है, यहां आपको नए फैशन ट्रेंड और जरूर से जुड़ा सारा सामान मिलेगा।

 


करोल बाग की मंडे मार्केट में क्या-क्या मिलेगा?


आप यहां से सस्‍ते और डिजाइनर पर्स (Delhi Cheapest Market) खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, आप करोल बाग की मंडे मार्केट से सस्‍ती ज्‍वेलरी, साड़ी, लहंगा, सलवार सूट और मेकअप आदि का सामान खरीद सकती हैं। यहां आपको महंगे ब्राइडल लहंगों की सस्‍ती कॉपी मिल जाएगी। वहीं आप यहां से डिजाइनर जूते-चप्‍पल भी खरीद सकती हैं।


करोल बाग मंडे मार्केट की खासियत


सोमवार के दिन यहां स्‍ट्रीट मार्केट (Specialties of Karol Bagh Monday Market) लगी है। इसलिए आप जो भी खरीद रही हैं, उसके मूल्‍य को लेकर मोल भाव कर सकती हैं। यहां आपको 100 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में बहुत अच्‍छा सामान मिल जाएगा। बेस्‍ट बात तो यह है कि इस मार्केट में आपको एक ही चीज की कई वैरायटी मिलेगी क्‍योंकि यह मार्केट बहुत दूर तक लगती है और यहां बहुत सारी दुकाने लगती हैं।
 

 

Karol Bagh Monday Market जाने का सही समय


सोमवार शाम 4 बजे से यह बाजार (Cheapest Market) लगना शुरू हो जाता है। मगर पूरी तरह से यह मार्केट सजते-सजते 6 बज ही जाता है। यहां 6 बजे से ही भीड़ भी लगना शुरू हो जाती है। 
बेस्‍ट होगा कि आप यहां या तो 6 बजे के करीब जाएं या 10 बजे तक शॉपिंग करने पहुंचे, ताकि थोड़ी भीड़ छंट चुकी हो।