home page

NCR में इन 4 जगहों की नाइटलाइफ, विदेशों से नहीं है कम

NCR Nightlife : अक्सर कई लोगों को रंगीन रातों को एक्सपलोर करने का शौक होता है। ऐसे में एनसीआर में कई ऐसी जगह भी हैं जहां पर आपको रात के 10 बजे के बाद एंट्री (Noida Night Club) मिल जाती है। यहां का माहौल देख आंखे खूली की खूली रह जाती है। अगर आप भी रंगीन रातों का नजारा लेना चाहते है तो आज हम आपको बताने जा रहे है एनसीआर में छिपी उन जगहों के बारे में जहां की रंगीन रातों का नजारा आपको वहां दोबारा आने पर मजबूर कर देगा।

 | 
NCR में इन 4 जगहों की नाइटलाइफ, विदेशों से नहीं है कम

HR Breaking News : (NCR Night Club) दिल्ली एनसीआर की ऐतिहासिक इमारतें, स्ट्रीट फूड, फैशन के अलावा यहां रह रहे युवाओं को जो चीज लुभाती है वह है यहां की नाइटलाइफ। घूमने का शौक रखने वालों में कुछ ऐसे भी होते हैं जो नाइटलाइफ को एंजॉय करना पसंद करते हैं। अगर आप भी दोस्तों के साथ नाइटलाइफ को एंजॉय करने का प्लान कर रहे है तो इसके लिए गुरुग्राम एक परफेक्ट जगह साबित हो सकती है। टूरिस्ट यहां दोस्त या गर्लफ्रेंड के साथ रात में 12 से 1 बजे तक नाइट पार्टी या टेस्टी फूड्स का लुत्फ उठा सकते हैं।

ये है गुरुग्राम के बेस्ट क्लब और पब

The Biker's Cafe

गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर मौजूद इस कैफे को स्पोर्ट्स बार के रूप में भी जाना जाता है। सुबह से रात के 2 बजे तक ये खुलता है। यहां दोस्तों के साथ मौज मस्ती के अलावा फूड को भी एंजॉय किया जा सकता है।

Hard & Rock Cafe, Gurugram

लाइव म्यूजिक पर डांस और टेस्टी फूड्स के लिए रेस्तरां ढूंढ रहे हैं तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है। रॉक एंड रोल थीम (Rock and Roll Theme) वाले इस पब का म्यूजिक थिरकने पर मजबूर कर देता है। दिल्ली से आप कार के जरिए साइबर हब जाकर इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां दो लोगों का चार्ज कम से कम 2500 रुपये है।

Feel Alive, Gurugram

गुरुग्राम के सेक्टर 29 में मौजूद इस रेस्तरां का साउंड सिस्टम काफी मॉर्डन है और यहां लाइव स्पोर्ट्स स्क्रीनिंग भी आयोजित की जाती है। इसकी टाइमिंग सुबह 11.45 से रात के 1 बजे तक है और चार्ज दो लोगों का करीब 1200 रुपये है।

Agent Jack's Bidding Bar, Gurgaon

ये बार भी गुड़गांव के सेक्टर 29 में मौजूद है और इसकी सर्विस का तरीका काफी अलग है। ये एक ऐप के जरिए वर्क करता है जिसे एजेंट जैक पुकारा जाता है। दिन के 12 बजे से रात के 12 बजे तक आप यहां एंजॉय करने के लिए जा सकते हैं।