home page

Gurugram की ये 5 जगहें विदेशों से भी है सुदंर, दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए है बेस्ट

Gurugram treval Destination : गुरुग्राम में यूं तो कई जगह हैं जहां पर आपको रात में इंजॉय करने में मजा आ जाएगा। लेकिन क्या आप जाते हैं कि यहां पर 5 ऐसी जगह (Clubs in Gurugram) भी हैं जोकि आपको बिल्कुल विदेशों जैसी वाइब देने वाली है। यहां पर जाने के लिए लोगों की लंबी लाइनें लग जाती है। आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में।

 | 
Gurugram की ये 5 जगहें विदेशों से भी है सुदंर, दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए है बेस्ट

HR Breaking News (Gurugram Nightlife)। अगर आप अपने फ्रैंड्स के साथ गुरुग्राम में इंजॉय करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। गुरुग्राम (Gurugram Nightlife Update) में कई ऐसी जगहें हैं जहां पर आपको काफी कम पैसों में ही पूरी रात इंजॉय करने का मौका मिल जाता है। यहां का इंवायरमेंट विदेशों जैसा रहने वाला है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।

डीएलएफ साइबर हब  

गुरुग्राम की सबसे भव्य जगहों में शामिल डीएलएफ साइबर हब रात में इंजॉय करने के लिए परफेक्ट डेसटिनेशन हो सकती है। ऐसी जगह तो शायद आपने दिल्ली या नोएडा (Noida Nightlife) में भी नहीं देखी होगी। ये एक ऐसी जगह है जहां पर आपको ढेरों शॉपिंग स्टोर, कईं महंगे रेस्तरां भी मिल जाते हैं। यहां परिवार संग घूमने के लिए कई जगह बेस्ट रहने वाली है। स्मैश और कई पब भी यहां मुख्य आकर्षणों स्थलों (DLF Cyber ​​Hub) में से एक हैं। दोस्तों के साथ घूमने के लिए और पार्टी करने के लिए आपको इससे बेस्ट जगह नहीं मिल सकती।

एंबियंस मॉल गुरुग्राम

अगर आप गुरुग्राम में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो एम्बियंस मॉल (Ambience Mall Gurugram) आपके लिए परफेक्ट जगह हो सकती है। अगर आप पूरा दिन यहां शॉपिंग करने का प्लान बनाते हैं तो ये बढ़िया है क्योंकि इससे बेस्ट प्लेस आपको नहीं मिल सकती है। खरीदारी के लिए यहां नेशनल से लेकर इंटरनेशनल ब्रांड (Ambience Mall Location) तक सब कुछ मौजूद है। यहां पार्किंग स्लॉट और खाने के लिए भी कई रेस्तरां खुले हुए हैं।

मैनहट्टन ब्रीवरी एंड बार एक्सचेंज  

मैनहट्टन ब्रीवरी एंड बार एक्सचेंज में आपको एन्जॉय करने के लिए एक से एक ड्रिंक्स मिल जाती है। हालांकि कीमतें थोड़ी आपको ज्यादा पड़ने वाली है लेकिन टेस्टी ड्रिंक्स के बीच शायद आप पैसे को न देखें। यहां पर लाइव म्यूजिक (Manhattan Brewery & Bar Exchange) के साथ-साथ डीजे जैसी फैसिलिटी भी मिल जाती है। बर्थडे पार्टी हो या किसी को फैंसी ट्रीट देनी हो, एक बार ये जगह बुक करके देखिए इसकी वजह से आपको अलग ही फील आने वाली है।

फील अलाइव, गुड़गांव 

फील अलाइव में आकर आप फुल ऑन मस्ती कर सकते हैं और ड्रिंक्स का मजा ले सकते हैं, डीजे पर भी इंजॉय कर सकते हैं। फील अलाइव भी नाइटलाइफ (Gurugram Nightlife) के लिए अलग ही है। जानकारी के लिए बता दें, यहां लेडीज को एक एक अलग फन देने के लिए लेडीज नाइट भी आयोजित होती है। अगर आपको थोड़े सस्ते में कुछ एन्जॉय करना है या नाइटलाइफ का मजा लेना चाहते हैं तो यहां पर जरूर विजिट करें।

आफ्टर स्टोरीज, गुड़गांव  

गुरुग्राम में एक फेमस ब्रू हाउस भी मौजूद है। यहां पर आपको ऐप्पल साइडर, म्यूनिख विट व्हीट, बेल्जियन विट और इंग्लिश ब्राउन एले जैसे हाउस ब्रू (House Brew Gurugram) की बढ़िया रेंज मिल जाती है। यहां पर आपको पिज्जा, रिसोट्टो, बर्गर जैसी काफी टेस्टी डिशेस भी मिल जाती है। अगर आप फ्राइडे नाइट का मजा लेना चाहते हैं, तो एक बार दोस्तों को भी इस रेस्तरां को जरूर विजिट करना चाहिए।