home page

Delhi की इन जगहों की अलग ही वाइब

Best Place In Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में कई ऐसी खास जगहें है जहां घूमना आपके लिए आपके लिए एक यादगार टाइम बन सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे है दिल्ली की उन खास जगहों के बारे में जहां आप मस्त टेस्टी खाना, रंगीन लाइटों के साथ विदेशों वाली फील ले सकते है। आइए खबर में जानते है दिल्ली की इन खास जगहों के बारे में विस्तार से।
 | 
Delhi की इन जगहों की अलग ही वाइब

HR Breaking News : (Place For Visit In Delhi) भारत की राजधानी दिल्ली में कई ऐसी खास जगहें है जहां घूमने के लिए लोग दूर-दूर से आते रहते है। ऐसे मे अगर आप भी दिल्ली या इसके पास रहते है तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। आज हम आपको बताने जा रहे है दिल्ली की उन मशहूर जगहों के बारे में जहां समय बिताकर आप काफी अच्छी वाइब ले सकते है। राजधानी दिल्ली में कई ऐसी खास जगहें है जहां जाकर आप अपने पार्टनर, दोस्त या फैमिली के साथ जाकर इन्जॉय कर सकते है।


कई लोगो को रात में घूमनें का काफी शौक (hobby of traveling) होता है और दिल्ली में कई जगहें ऐसी है जहां दिन की बजाय रात में नजारा देखने लायक होता है। दिल्ली की इन फेमस जगहों पर रात को वो खास वाइब आएगी जो शायद ही आपको मोटा पैसा खर्च करने के बाद आए। आप दिल्ली की इन लोकेशन पर खाने से लेकर, शॉपिंग और पार्टी का मजा ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कैसे और कहां-कहां आप दिल्ली में नाइट लाइफ एंजॉय कर सकते हैं।


इंडिया गेट से लेकर कुतुब मीनार जैसी ऐतिहासिक इमारते फैमिली के साथ नाइट आउट करने के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। रात को 9 बजे के बाद इंडिया गेट की वाइब ही अलग होती है। यहां आप फैमिली संग पिकनिक मना सकते हैं। वहीं कुतुब मीनार का लाइटिंग शो (Lighting show at Qutub Minar) भी देख सकते हैं।


अगर आप स्ट्रीट फूड्स (street foods Best) खाने के आदि है तो आप पुरानी दिल्ली की गलियों की सैर कर सकते हैं। यहां आपको कबाब से लेकर चाट खाने को मिलेगी। इसके अलावा आप कनाट प्लेस में भी स्ट्रीट फूड्स का मजा ले सकते हैं। सबसे पॉपुलर शॉप मूलचंद के पराठे भी आधी रात को भूख मिटाने के लिए बढ़िया जगह है।


कई लोगो को पार्टी तथा लाइव म्यूजिक का मजा (enjoy live music) लेने का काफी शौक होता है तो हौज खास विलेज से अच्छा तो कुछ नहीं है। यहां आकर आपको लगेगा ही नहीं कि आप दिल्ली में है। हौज खास में कई क्लब हैं जो रात भर खुले रहते हैं और वहां का माहौल एक अलग ही वाइब देता है। इसके अलावा पार्टी करने के लिए आप गुरुग्राम के साइबर हब भी जा सकते हैं। ये जगह भी अपनी नाइट लाइफ के लिए काफी मशहूर (famous night life) है।


अगर आपको शॉपिंग करने का भी शौक (hobby of shopping) है तो दिल्ली‑हाट, करोल बाग, सरोज़िनी नगर (Sarojini Nagar) ये कुछ ऐसी मार्केट हैं जहां आप रात को आराम से शॉपिंग कर सकते हैं। यहां खरीदारी का अलग ही मजा होता है।


अगर आप लॉन्ग ड्राइव (Best Road For Long Drive) पर निकलने का शौक रखते है तो इंडिया गेट से राष्टपति भवन तक की ड्राइव कर सकते हैं। रात में ये रोड़ काफी सुकून भरे होते है। यहां ड्राइव करने पर आपको काफी शानदार वाइब आएगी।इसके अलावा आप दिल्ली से गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भी लेट नाइट अपनी महिला मित्र या दोस्तों संग ड्राइव का मजा ले सकते हैं।