Delhi की ये है थोक कपड़ों की सबसे बड़ी मार्केट, बाहर के दुकानदार भी यहीं से करते हैं खरीदारी
Delhi - राजधानी दिल्ली शॉपिंग के लिए एक बेहतरीन जगह है, खासकर नए कपड़ों के लिए। यहां इस मार्केट में थोक कपड़ों का सबसे बड़ा बाज़ार है, जो व्यापारियों के लिए बहुत फायदेमंद है। यह मार्केट उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो अपना कपड़ों का कारोबार शुरू करना चाहते हैं-
HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi) राजधानी दिल्ली शॉपिंग के लिए एक बेहतरीन जगह है, खासकर नए कपड़ों के लिए। यहां गांधी नगर मार्केट थोक कपड़ों का सबसे बड़ा बाज़ार है, जो व्यापारियों के लिए बहुत फायदेमंद है। यह मार्केट उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो अपना कपड़ों का कारोबार शुरू करना चाहते हैं। यहां आपको अच्छी क्वालिटी के कपड़े कम दाम में मिल जाते हैं, जो आपके बिजनेस के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं। (Delhi Shopping place)
बाकी आम लोगों के लिए भी यहां सब कुछ बहुत किफायती दाम में मिलता है। आपको जानकर हैरत होगी, लेकिन यह एक ऐसा थोक बाजार है, जहां से आप साल भर की शॉपिंग मात्र 1 हजार में कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं दिल्ली के गांधी नगर मार्केट (Gandhi Nagar Market, Delhi) के बारे में।
भारत का सबसे सस्ता कपड़ा बाजार-
क्या आप जानते हैं कि दिल्ली का सुभाष नगर स्थित गांधी नगर मार्केट भारत का सबसे सस्ता कपड़ा बाज़ार है? यह सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि एशिया का सबसे बड़ा रेडीमेड गारमेंट (Readymade Garment) और टेक्सटाइल मार्केट भी है। यहाँ आपको सिर्फ दुकानें ही नहीं, बल्कि कपड़े बनाने वाले कारखाने भी मिलेंगे।
एक शर्ट की कीमत में मिल जाएंगी तीन शर्ट -
इस बाजार में शॉपिंग का एक नियम है। यहां आपको सिंगल पीस नहीं मिलेगा। आपको सेट के अनुसार कपड़े खरीदने होते हैं, जो 3 या फिर 12 पीस में आते हैं। जैसे यहां पर आपको तीन शर्ट का सेट काफी सस्ते में मिल जाएगा। बच्चों के लिए भी यहां 3 टीशर्ट का सेट 150 रुपए में मिल जाएगा। यानी एक टीशर्ट मात्र 50 रुपए की पड़ेगी।
140 रुपए में जींस -
आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन यहां पर आपको जींस मात्र 140 रुपए में मिल जाएगी। लेकिन इसी शर्त पर कि आप 3 से 4 जींस का पूरा सेट लेंगे। सबसे महंगी जींस भी लेते हैं, तो इसकी कीमत 350 रुपए है। यहां पर 22 से 40 साइज की जींस आसानी से उपलब्ध होती हैं। लेकिन आपको सभी साइज में 3 के सेट में मिलेंगे।
सौदेबाजी का बाजार -
गांधी बाजार में कपड़ों की बहुत बड़ी रेंज मिलती है, जैसे कि टॉप, सूट, कोट-पैंट, जींस और शेरवानी। यहां थोक भाव में कपड़े उपलब्ध हैं, जिससे आप पैसे बचा सकते हैं। हालांकि, इस बाज़ार में सौदेबाजी खूब होती है, इसलिए अगर आपको मोल-भाव करना नहीं आता तो आप ठगे भी जा सकते हैं। अगर आप सौदेबाजी में माहिर हैं, तो आप थोक रेट पर काफी कुछ खरीद सकते हैं।
पटरियाें पर लगता था बाजार -
चार दशक पहले तक यहां पटरियां सजाई जाती थी। लेकिन अब यहां का स्वरूप पूरी तरह से बदल गया है। गांधीनगर के थोक बाजार (Wholesale Markets of Gandhinagar) में सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि देश भर के व्यापारी रेडीमेड गारमेंट खरीदने आते हैं।
गारमेंट्स का हब -
दिल्ली का यह बाजार बाहरी कारोबारी के लिए काफी सुकून देने वाला है। यहां हर माल और कंपनी का हर सामान बल्क रेट में आसानी से मिल जाता है। गारमेंट्स उद्योग में उन्नति के कारण यह मार्केट (market) बहुत कम समय में लोगों की पसंद बन गया है। जानकार मानते हैं कि गांधीनगर मार्केट (Gandhinagar Market) आने वाले दिनों में गारमेंट्स के हब के रूप में विकसित होगा।
व्यापारियों के लिए सुकून का बाजार -
सीलमपुर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित यह बाजार कपड़ों का एक प्रमुख केंद्र है। यहां लखनऊ (lucknow), अहमदाबाद, कोलकाता (kolkata), जबलपुर, कानपुर (kanpur) और लुधियाना जैसे शहरों के कपड़े आसानी से मिल जाते हैं, जिससे व्यापारियों को अलग-अलग जगह जाने की भागदौड़ से राहत मिलती है। यह बाजार व्यापारियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है, जो सोमवार को बंद रहता है और बाकी दिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहता है।
