home page

सरोजनी नगर मार्केट को टक्कर देती है ये मार्केट, 50 रुपये से शुरू हो जाते हैं बढ़िया कपड़े

MP Cheap Market : अब तक आपने शॉपिंग के लिए दिल्ली की सरोजिनी नगर मार्केट के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे बाजार के बारे में जहां आपको सरोजिनी नगर मार्केट से भी सस्ते कपड़े मिलते हैं। आइए खबर में जानते हैं इस बाजार के बारे में जहां सरोजिनी नगर मार्केट से भी सस्ते कपड़े मिलते हैं।

 | 
सरोजनी नगर मार्केट को टक्कर देती है ये मार्केट, 50 रुपये से शुरू हो जाते हैं बढ़िया कपड़े

HR Breaking News - (Cheapest Market) भारत देश में कई फेमस बाजार है जिनके चर्चे दूर-दूर तक फैले हुए हैं। ज्यादातर लोग शॉपिंग करने के लिए दिल्ली के सरोजिनी नगर बाजार में जाना पसंद करते हैं क्योंकि वहां हर ब्रांडेड चीज कम कीमत में मिल जाती है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे बाजार के बारे में जहां सरोजिनी नगर मार्केट से भी सस्ता कपड़ा मिलता है। सबसे खास बात तो यह है कि इस बाजार में आपको हर एक ब्रांडेड चीज भी मिल जाएगी।

दिल्ली में कई ऐसे बाजार हैं, जहां सस्ते में कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं। इनमें सबसे ज्यादा फेमस सरोजनी, लाजपत नगर या फिर दिल्ली का चांदनी चौक माने जाते हैं। लेकिन आज हम आपको मध्य प्रदेश के सबसे सस्ते बाजार (cheapest markets of Madhya Pradesh) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर सिर्फ 50 रुपए से कपड़े मिलने स्टार्ट हो जाते हैं।

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक सोमवारी बाजार है, जहां पर दिल्ली की सरोजनी-लाजपत नगर मार्केट (Sarojini-Lajpat Nagar Market in Delhi) से सस्ते कपड़े आसानी से मिल जाते हैं। इस मार्केट से सस्ते कपड़े ही नहीं बल्कि गृहस्थी का सभी सामान भी खरीद सकते हैं।

यह सोमवारी बाजार, (monday market) रीवा के मानस भवन के बगल में लगता है। जहां पर जूते, कपड़े, रसोई का सामान, ठंडी और गर्मी के कपड़े के साथ-साथ गृहस्थी के सामान आसानी से मिल जाते हैं। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि यहां पर सिर्फ 50 रुपए से कुर्ती, टॉप, लेगिंग मिलना शुरू हो जाते हैं। इसके अलावा, लड़कों के लिए 200 रुपए जींस, 100 में टी शर्ट मिल जाती है।

रीवा का सबसे सस्ता बाजार

लोगों का कहना है कि यह सोमवारी बाजार, रीवा का सबसे सस्ता बाजार (Rewa's cheapest market) माना जाता है। यहां पर मजदूरों से लेकर किसान भी सामान खरीदने के लिए आते हैं। क्योंकि यहां पर कम बजट में ढेर सारा सामान खरीद सकते हैं।

इस बाजार की सबसे खास बात यह है कि यह रीवा शहर के शिल्पी प्लाजा से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर है। यहां पर सोमवार को काफी भीड़ लगती है, दूर दराज गांवों से भी लोग यहां खरीददारी करने के लिए आते हैं। बता दें कि इस बाजार पहुंचने के लिए किसी भी ओर से आ रहे हैं, तो ऑटो का किराया सिर्फ 10 रुपए लगता है।

सोमवारी बाजार

यह मार्केट केवल सप्ताह में सोमवार को दिन लगाया जाता है, इसी वजह से इसे सोमवारी बाजार (monday market) कहा जाता है। यहां पर शॉपिंग करने के लिए गरीब तबके और श्रमिक लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। जब भी यह बाजार लगता है, तब यहां पर लोग जमकर शॉपिंग करते हैं।

वहीं लोगों का कहना है कि इस बाजार की खासियत (market characteristics) है कि इस मार्केट से किचन के सामान लेकर मेकअप का सामान, रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़ा सामान सस्ते से सस्ते दाम में मिल जाता है।

आपको बता दें की रीवा जिले में कॉलेज चौराहे से होकर जैसे ही आप बाजार की ओर जाते हैं। तो कुछ दूरी पर मानस भवन स्थित है, मानस भवन के ठीक बगल में हर सप्ताह सोमवार के दिन एक बड़े मैदान में मेले जैसा आयोजन दिखाई पड़ता है।