रात 10 बजे बाद खुलेगा Delhi का ये बाजार, सुबह 6 बजे तक चलेगा
HR Breaking News : (night market) नाइट लाइफ को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से कई बड़े-बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। एनडीएमसी की तरफ से अब अपने इलाके में नाइट मार्केट खोली जाएगी जो की रात 10:00 बजे से शुरू होकर सुबह के 6:00 बजे तक चलेगी। एनडीएमसी द्वारा कहा गया है कि इस बाजार को बनाने के पीछे नाइटलाइफ आकर्षित करने का प्लान है। इस नाइट मार्केट के खुलने से दिल्ली में टूरिस्टर्स की संख्या भी बढ़ाने की संभावना है।
इस जगह बनेगी नाइट मार्केट
देश की राजधानी दिल्ली में इंदौर की तर्ज़ पर 56 दुकानों वाली नाइट बाजार को विकसित करने का प्लान है। फिलहाल NDMC कनॉट प्लेस और लोधी रोड को संभावित विकल्प के तौर पर देख रहा है।
सर्वे करके यहां पता किया जा रहा है कि कौन सी जगह पर बनाया जाए ताकि पर्यटकों के लिए सुरक्षा (safety for tourists) और बेहतर माहौल मिल पाए।
क्या-क्या मिलेगा इस नाइट बाजार में...
नाइट बाजार की इस योजना के तहत दिल्ली के सभी लोकप्रिय फूड आउटलेट्स (Popular Food Outlets) को चयनित इलाके में फूड ट्रक लगाने की अनुमति (Permission to set up food truck) दी जा सकती है, ताकि रात को यहां टूरिस्ट के लिए खाने की सुविधा दी जा सके। ये फूड ट्रक सिर्फ डेडिकेटेड ज़ोन में ही ऑपरेट कर सकेंगे, अनियमित जगहों पर नहीं होंगे। साफ़-सफ़ाई और हाइजीन बनाए रखने की जिम्मेदारी भी फूड ट्रक संचालकों की होगी।
यह मार्केट रात 10 बजे के बाद शुरू की जाएगी ताकि शहर में नाईटलाइफ को बढ़ावा (encourage nightlife) मिल सके, बाजार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं और पर्यटकों को आकर्षित करना, रोजगार और शहर की अर्थव्यवस्था (city economy) को बढ़ावा देना है।
