Delhi में इस जगह है सबसे सस्ती मार्केट, 200 रुपये में कर लेंगे झोलाभर शॉपिंग
Delhi Cheapest Markets : दिल्ली-एनसीआर में घूमने-फिरने की खूब जगहें है और ये शहर शॉपिंग के लिए भी खूब फेमस हैं। ऐसे कई लोग होते हैं जो यहां दूर-दूर से शापिंग के लिए आते हैं। यहां पर तो कई ऐसे मार्केट है जो देशभर में जाने-जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी शॉपिंग करने के शौकिन है और किसी ऐसी मार्केट की तलाश में है जहां से आप बेहद कम कीमत में खरीदारी कर सके तो आइए जानते है दिल्ली के इन सस्ते बाजारों के बारे में विस्तार से।
HR Breaking News : (Cheapest Markets In Delhi) दिल्ली के मार्केट की बात करें तो लोगों की जुंबा पर सबसे पहले सरोजिनी का नाम ही आता है, लेकिन आज हम आपको इस खबर के माध्यम से दिल्ली के कुछ ऐसे सस्ते बाजार (Delhi Cheapest Markets) के बारे में बताने वाले हैं, जो क्वालिटी और कीमत के मामले में सरोजिनी (Cheapest Market from Sarojini Nagar) को भी पीछे छोड़ देते हैं। इन बाजारो में सभी चीजें बहुत कम दाम में मिल जाती हैं। इन बाजारो में आप मात्र 200 रूपय में बढ़िया का सामान ले जा सकते हैं। आइए जानते हैं इन मार्केट के बारे में।
गांधी मार्केट से सस्ते में करें खरीदारी-
दिल्ली के इस सस्ते बाजारो की लिस्ट में गांधी मार्केट (gandhi nagar shopping) का नाम टॉप पर आता है। इसे दिल्ली का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट भी कहा जाता है। यहां आप सस्ते में ट्रेंडी कपड़े ले सकते हैं। इस बाजार में आपको जींस, स्वेटर, जैकेट, मफलर कपड़ों से संबंधित हर एक सामान बेहद कम कीमत में मिल जाएगा। कई ऐसे लोग होते हैं जो कपड़ो का बिजनेस शुरू करते हैं तो वो इस बाजार में थोक में कपड़े खरीदकर ले जाते हैं।
दिल्ली का फेमस करोल बाग मार्केट-
दिल्ली की करोल बाग मार्केट (Delhi famous Karol Bagh market) भी देशभर में जाना-जाता है। ये भी लोगों के बीच काफी फेमस है। दिल्ली के इस बाजार में आपको कम कीमत में ट्रेडिंग स्टाइल की हर एक कपड़े आसानी से मिल जांएगे। विंटर वियर हो या गर्मियों के कपड़े हर सामान सस्ती कीमत (Karol Bagh market) में उपलब्ध है। इतना ही नहीं यहां मिलने वाली कपड़ों की क्वालिटी भी धांसू होती है।
जाफराबाद मार्केट से कर सकते हैं जमकर शापिंग-
दिल्ली का जाफराबाद मार्केट (Delhi's Jafrabad Market) का नाम पॉपुलर मार्केट में शामिल न हों, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। दिल्ली का ये बाजार ग्राहकों को भी कम दाम में अच्छे कपड़े उपलब्ध कराने के लिए खूब जाना जाता हैं।
अगर आप सर्दियों के लिए सस्ते में अच्छी जैकेट की तलाश में है तो आपको एक बार दिल्ली के इस मार्केट (Delhi Ka Sabse Sasta bazar) में जरूर विजिट करना चाहिए। इस बाजार में आपको कम पैसों में होलसेल रेट पर गर्म कपड़ो को खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली से लेकर नोएडा तक के इस मार्केट के चर्चे हैं, लोग यहीं से गर्म कपड़े खरीदने के लिए आते हैं।
लक्ष्मी नगर मार्केट की पॉपुलेरिटी -
दिल्ली के लक्ष्मी नगर मार्केट (Delhi ka Laxmi Nagar Market) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। दिल्ली का यह मार्केट सर्दियों के कपड़े के लिए खूब फेमस है। इस मार्केट में सर्दियों के लिए एक से एक स्टाइलिश और डिजाइनर कपड़े कम दाम में मिल जाते हैं।
अगर आप भी शापिंग का मन बना रहे हैं तो आपको कम रेट में जैकेट स्वेटर से लेकर सर्दियों के बाकी कपड़े मिल जाएंगे। आपको बता दें कि लक्ष्मी नगर मार्केट में कपड़ो की कीमत (Delhi Best Shopping Market) भी 200 से शुरु हो जाती है। इसके अलावा आप यहां के वीकली मार्केट में भी विजिट कर सकते हैं।
