Traffic challan : अगर इस कारण कट गया है चालान तो मिनटों में हो सकता है माफ, अपनाएं ये आसान तरीका
HR Breaking News (नई दिल्ली)। अगर आप आप भी अपने कार या बाइक को लेकर सड़क पर जाते हैं तो ये जानकारी आपके लिए काफी जरूरी है. हर कार/बाइक चलाने वाले शख्स को चालान कटने का डर हमेशा रहता है. चालान के डर के वजह से ही सही पर सभी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन कर लेते हैं जिससे कई सड़क हादसे होने से रुक जाते हैं. वैसे अगर गलती करने पर आपका चालान हो जाता है तो आप भर देते हैं.
गलती से कटे चालान से ऐसे मिलेगा छुटकारा:
-अगर आपका बिना किसी गलती के चालान कट गया है तो इसके लिए सबसे पहले ट्रैफिक पुलिस सेल से कॉन्टैक्ट करें. अगर आप चाहें तो ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के हेल्पलाइन नंबर पर भी रिपोर्ट कर सकते हैं.
-अगर ट्रैफिक पुलिस ने आपका गलत चालान काट दिया है तो आपको मामले को रिलेटेड ट्रैफिक पुलिस से अपनी बात कहनी होगी. इसके बाद इस मामले की जांच की जाएगी. अगर आपकी बात सही साबित हो जाती है तो वहां से आपका चालान कैंसिल कर दिया जाता है. आप अपने एरिया के ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
-वैसे तो ज्यादातर मामलों में इसका सॉल्यूशन निकल आता है लेकिन फिर भी आपकी सुनवाई नहीं होती है तो आप कोर्ट का दरवाजा भी खटका सकते हैं. यहां Summary trial के दौरान आप अपनी बात को रख सकते हैं. ध्यान रहे कि इसमें आपको अपनी बात को सही साबित करना होगा. अगर आप खुद को सही साबित करने में कामयाब हो जाते हैं तो आपका चालान माफ हो सकता है.
-अगर आप दिल्ली मं रहते हैं और आपका हलती से चालान कट गया है तो आप दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट https://traffic.delhipolice.gov.in/ पर जाकर ईमेल आईडी ले सकते हैं और अपनी परेशानी को दिल्ली पुलिस को मेल कर सकते हैं.
-इसके अलावा आप चाहें तो दिल्ली पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर 25844444 और 1095 पर कंप्लेंट कर सकते हैं ये दोनों नंबर चौबीस घंटे एक्टिव रहते हैं.