Delhi के इन मार्केट में मिलते हैं बेहद सस्ते ड्राई फ्रूट्स, इतने रुपये से शुरू होते हैं काजू बादाम के भाव
Delhi Dry Fruits Market :वैसे तो दिल्ली में कई ऐसे बाजार हैं, जो अपनी खास चीजों के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में एक मार्केट ऐसा भी है, जहां पर बेहद सस्ते ड्राई फ्रूट्स रिजनेबल रेट पर मिल जाते हैं। अगर आप भी सस्ते ड्राई फ्रूट्स (Delhi Dry Fruits ) लेना चाहते हैं तो दिल्ली के इन मार्केट में विजिट कर सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं इन ड्राई फ्रूट मार्केट के बारे में।
HR Breaking News : (Delhi Dry Fruits) वैसे तो दिल्ली में ऐसे कई मार्केट है, जहां आपको हर तरह का सामान मिल जाएगा। अब कुछ ही दिनों में सर्दियों का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर आप भी इस दौरान ड्राई फ्रूट्स (Cheapest dry fruits market) की खरीदारी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको दिल्ली के ऐसे मार्केट के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर आपको किफायती दाम में ड्राई फ्रूट्स मिल जाते हैं।
खारी बावली बाजार भी है फेमस
अगर आप ड्राई फ्रूटस लेना चाहते हैं तो खारी बावली बाजार (Khari Baoli Market) जा सकते हैं। सर्दियों के दौरान ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी के लिए ये बेस्ट मार्केट माना जाता है। आपइस मार्केट से अच्छी क्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स किफायती दामों में ले सकते हैं। आप इस मार्केट में 100 रुपये से लेकर 2 हजार तक की कीमत के ड्राई फ्रूट्स आसानी से खरीद सकते हैं। आप इस मार्केट में बादाम, काजू, पिस्ता, किशमिश और अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स थोक में खरीद सकते हैं।
सदर बाजार से कर सकते हैं शापिंग
दिल्ली का सदर बाजार (Delhi's Sadar Bazaar)भी थोक के सामान के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। आपको इस मार्केट में बाकी सामानों के साथ ड्राई फ्रूट्स (dry fruits market in delhi) भी किफायती दाम में मिल जाते हैं।
हालांकि ये मार्केट ड्राई फ्रूट्स की शॉपिंग थोक में करने के लिए बेहद फायदेमंद है। दिल्ली के इस मार्केट में व्यापारी ड्राई फ्रूट्स खरीदने के लिए आते हैं। अगर आप बड़ी मात्रा में ड्राई फ्रूट्स खरीदना चाहते हैं तो यहां से खरीददारी कर काफी रुपये बचाए जा सकते हैं।
चांदनी चौक मार्केट में इतने में मिलते हैं ड्राई फ्रूट
दिल्ली का चांदनी चौक (Chandni Chowk in Delhi) भी एक बहुत बड़ा मार्केट है। इस मार्केट में आप कपड़ों के अलावा ड्राई फ्रूट्स भी सस्ते में ले सकते हैं। चांदनी चौक का इलाका सिर्फ ड्राई फ्रूट्स ही नहीं मसालों के लिए भी काफी मशहूर है। बता दें कि यहां पर दुकानों के हिसाब से रेट तय किए जाते हैं, जिनके सामान की क्वालिटी में भी अंतर हो सकता है। आप दिल्ली के इस बाजार में भी थोक और रिटेल के भाव में ड्राई फ्रूट्स खरीदे सकते हैं।
तिलक नगर मार्केट भी है फेमस
सस्ते ड्राई फ्रूट्स के बाजार (Cheap dry fruit market) में चौथा नाम तिलक नगर का आता है, जहां से आप सस्ते में हर तरह की क्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स खरीद सकते हैं। वेस्ट दिल्ली का यह बाजार स्थानीय दुकानों और थोक विक्रेताओं के लिए दुनियाभर में फेमस है। आपको इस मार्केट में अच्छी क्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स उचित दामों में मिलते हैं। आप दिल्ली के इस बाजार में 600 से 1000 रुपये प्रति किलो के हिसाब से ड्राई फ्रूट्स खरीद सकते हैं।
