जब हरियाणावी क्वीन को देखने के लिए इकट्ठा हो गए 12 लाख लोग, सिर पकड़कर बैठ गई अदाकारा
हम बात कर रहे हैं देसी क्वीन (Desi Queen Sapna) सपना चौधरी की। देसी क्वीन सपना चौधरी पॉपुलैरिटी विदेशों तक भी है। उनके डांस मुव्स पर टिकटॉक से लेकर इंस्टा तक पर बाहर के इंन्फलेुंजर्स ने भी खूब रिल बनाकर व्यूज बटौरे हैं।
सपना चौधरी का जन्म दिल्ली (Sapna Choudhary Birth) में हुआ था। दिल्ली के नजफगढ़ एरिया में जन्मी सपना चौधरी का पालन पौषण व बचपन भी वहीं गुजरा। हरियाणवी बोली का इस एरिया में बोलबाला है। सभी सपना चौधरी को हरियाणा की ही समझते हैं।
सपना चौधरी वैसे अब हरियाणा (Haryanvi Desi Queen) में ही रहती हैं। हरियाणा के हिसार जिले के मदनहेड़ी गांव के मशहूर हरियाणवी गायक वीर साहू के साथ सपना ने प्रेम विवाह किया था। सपना चौधरी का विवाह भी काफी चर्चा में रहा था। सपना चौधरी और वीर साहू ने अपने खास लोगों की मौजूदगी में ही बिना लाइमलाइट के शादी की थी।
सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary) को आज हर कोई जानता है। परंतु, सपना चौधरी ने मजबूरी में डांस की शुरुआत की थी। सपना चौधरी ने बताया कि वह 12-13 साल की रही होंगी, जब उनके सिर से पिता का साया उठ गया था। घर गिरवी रखना पड़ गया था। इसी कारण वह एक ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ जुड़ गईं और रागनी गाने लगी। सपना चौधरी ने यहीं से डांस में स्विच किया था।
सपना चौधरी (Sapna Choudhary first Dance) ने पहली बार डांस किया तो उन्होंने शर्त रखी की वह हरियाणवी गाने पर और सूट सलवार में ही डांस करेंगी। दरअसल उस दिन मुख्य डांसर न आने के कारण सपना चौधरी को इस डर में डांस करना पड़ा था कि कहीं पब्लिक नाराज न हो जाए। उनका पहला ही डांस हिट गया और उस समय लोग उनका नाम भी नहीं जानते थे। लोग 12 टिक्कड़ वाली छोरी के नाम से उनको सर्च करते थे।
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Hit Dance) ने शुरुआत में ग्रुप में रहकर ही डांस किया, लेकिन धीरे धीरे सपना चौधरी को अहसास हुआ कि उनकी पॉपुलैरिटी अभी बढ़ गई है। उन्होंने अपना अलग शो लेना शुरू कर दिया। सपना चौधरी को ज्यादा प्रसिद्धी तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर किए डांस से मिली।
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने बताया कि 2018 में बिहार के भागलपुर के कस्बे में उनकी परफॉर्मेंस थीं। वहां दूर-दूर तक सिर्फ लोग ही लोग दिख रहे थे, देखने में लगा कि 12-13 लाख लोग मौजूद थे। इतनी बड़ी पब्लिक पहले उन्होंने कभी नहीं देखी थी। समझ नहीं आ रहा था कि इतने लोग कहां से आ गए। जहां परफॉर्मेंस करने गई थी, वहां छोटा सा कस्बा था। वह सर पड़कर कुछ देर तो बैक स्टेज पर बैठी रही। ऑर्गेनाइजर से पूछा इतने लोग कहां से आ गए तो उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने से उनके नाम का खूब प्रचार चल रहा था, जिसकी वजह से वहां इतनी भीड़ हो गई।







