home page

whiskey Hangover : दारू पार्टी के बाद हो गया है हैंगओवर, दूर करने के लिए अपनाएँ ये तरीके

आज कोई भी पार्टी हो, कोई भी फंक्शन हो, बिना शराब की अधूरा माना जाता हैं और लोग जी भर के शारब पीते हैं | अगर आप भी रात किसी पार्टी में गए हैं और वहां पर आपने 2 चार पेग लगा लिए हैं और सुबह हैंगओवर सा हो रहा है तो आज हम आपको कुछ इस तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप hangover को कुछ ही मिनटों में उतार सकेंगे | आइये जानते हैं इनके बारे में 
 | 

HR Breaking News, New Delhi : शादी ब्याह का जश्न हो ये कोई और पार्टी हो, लोग जमकर शारब पीते हैं . शराब पीने के बाद शरीर में पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन होने के चांस काफी बढ़ जाते हैं | डिहाइड्रेशन की वजह से ही  सिरदर्द, थकान, चक्कर आना जिसे लक्षण देखने को मिलते हैं और शराब पीने के बाद दिमाग भी सही तरीके से काम नहीं करता और इसी को हैंगओवर कहा जाता है |अगर पेग लगाने के बाद आप भी ऐसे लक्ष्णों से जूझते है तो अजा हम आपको हैंगओवर दूर करने (hangover kaise door karen) के बहुत ही सटीक तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं 

Wine Beer : कॉकटेल और मॉकटेल ड्रिंक्स का नाम तो सुना होगा, अंतर पीने वालों को भी नहीं पता


हैंगओवर को ठीक करने के लिए उपाय (Hacks to cure a hangover post-festive season)


1. हाइड्रेटेड रहें

अल्कोहल का सेवन शरीर को डिहाइड्रेट कर देती है, इसलिए भरपूर मात्रा में पानी पीने से बॉडी हाइड्रेट बनी रहती है. आप पानी की बोतल को अपने पास में रखें और दिन भर में बार-बार इसको पीते रहें.

2. हेल्दी खाना खाएं
पोषक तत्व, विशेष रूप से प्रोटीन और हेल्दी फूड से भरपूर बैलेंस्ड डाइट लेने से ब्लज शुगर लेवल अच्छा बना रहता है.

3. इलेक्ट्रोलाइट्स का सेवन करें

Wine Beer : कॉकटेल और मॉकटेल ड्रिंक्स का नाम तो सुना होगा, अंतर पीने वालों को भी नहीं पता

स्पोर्ट्स ड्रिंक या इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक्स अल्कोहल के कारण खोए गए इलेक्ट्रोलाइट्स की भरपाई कर सकते हैं.

4. थोड़ा आराम करें
आराम करने से आपके शरीर को हेल्दी रहने और फ्रेश रहने में मदद मिलती है. इसके साथ ही आप रात में अच्छी नींद भी लें.

5. ठंडे पानी से नहाएं
ठंडे पानी से ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और इससे सिरदर्द को कम करने में मदद मिल सकती है और आप फ्रेश फील कर सकते हैं. 

6. कैफीन से बचें
कॉफी या कैफीनयुक्त चीजों का सेवन करने से डिहाइड्रेशन हो सकता है. इसलिए आप हर्बल टी या डिकैफिनेटेड चीजों को चुनें.

7. मतली के लिए अदरक 

Wine Beer : कॉकटेल और मॉकटेल ड्रिंक्स का नाम तो सुना होगा, अंतर पीने वालों को भी नहीं पता


अदरक अपने मतली विरोधी गुणों के लिए जाना जाता है. मतली से राहत पाने के लिए अदरक की चाय या कच्चे अदरक का एक छोटा टुकड़ा चबाएं.