home page

Whiskey : पीने के बाद कितने घंटे तक शरीर में रहती है शराब, पीने वाले जरूर जान लें ये बात

alcohol drinking : पार्टी चाहे कोई भी हो, पीने वाले शराब के पैग लेने से नहीं चूकते। इसे नशा तो चढ़ता ही है, जो काफी देर बाद ही उतरता है लेकिन अधिकतर लोग इस बात से अनजान हैं कि पीने के कितनी देर बाद तक शरीर में शराब की मात्रा  (alcohol tips) बनी रहती है। डेली पीने वाले हों या कभी कबार पीने वाले हों, हर किसी के लिए इस बारे में जानना जरूरी है। आइये बताते हैं शराब के सेवन के बाद यह कब तक शरीर में बनी रहती है।

 | 
Whiskey : पीने के बाद कितने घंटे तक शरीर में रहती है शराब, पीने वाले जरूर जान लें ये बात

HR Breaking  News : (alcohol news) शराब का अधिक नशा चढ़ने पर इंसान अपनी सुध-बुध खो देता है। इसलिए कई लोग इसे लिमिट में पीते हैं तो कई बेहिसाब इसका सेवन करते हैं। हालांकि शराब का जरा सा सेवन भी सेहत के लिए हानिकारक (shrab peene ke nuksan) बताया गया है। बेशक कोई एक पैग ही शराब पीए, यह बॉडी में एक निश्चित समय तक जरूर रहती है। ऐसे में यह जानना भी बेहद जरूरी है कि एक बार शराब पी (disadvantages of drinking wine) लेने पर यह कब तक शरीर में बनी रहती है। यह बात शराब का शरीर पर प्रभाव से भी सीधे रूप से जुड़ी हुई है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी डिटेल।


शराब पीते ही बदल जाते हैं हाव-भाव -


शराब को गटक कर ही पीया जाता है, इसलिए यह सीधे बॉडी (body me shrab kab tak rahti hai) में प्रवेश करती है। अधिकतर लोगों का मानना है कि यह सीधे खून पर असर डालती है। जैसे-जैसे शराब शरीर में प्रवेश करती है तो नशा चढ़ने के कारण इंसान का व्यवहार (human behavior) और हाव-भाव तक बदल जाते हैं। शराब का अधिक सेवन कर लिया जाए तो यह कई तरह से नुकसानदायक साबित हो सकती है। इसका नशा उतरने में भी काफी समय लगता है। शराब का असर (effect of alcohol on the body) निश्चित समय के लिए बॉडी पर बना रहता है।

बॉडी में ऐसे क्रिया करती है शराब -

 
शरीर में जाने के बाद शराब कुछ ही सेकेंड में अपना असर (alcohol effects on body) दिखाना शुरू कर देती है और यह 30 सेकेंड बाद ब्लड स्ट्रीम में घुल जाती है। इसके बाद पूरी बॉडी पर इसका असर पड़ता है। पानी की तरह ही यह भी पेट में जाने के बाद पेशाब, पसीने और सांस के जरिये बॉडी से बाहर आती है। इसके बाद भी इसकी कुछ न कुछ मात्रा शरीर व पेट में रह ही जाती है।  शराब लिवर को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है और इसकी 90 फीसदी मात्रा लिवर और आंतों में जाती है। पानी व भोजन की तरह शरीर इसे भी पचाने की क्रिया शुरू कर देता है। इसी कारण इसका नशा (alcohol intoxication)चढ़ता चला जाता है।

इतनी देर तक बना रहता है प्रभाव-


अब तक हासिल रिपोर्ट्स के अनुसार शराब एक निश्चित समय तक शरीर में रहती है। यह एकदम से शरीर से न तो बाहर आती है और न ही शरीर से इसका प्रभाव एकदम से खत्म होता है। शराब पीने के बाद 72 घंटे तक शरीर में यह बनी रहती है। यह भी बता दें कि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि शराब (method of drinking alcohol) को पीया कैसे गया, शराब में अल्कोहल कितनी थी और क्वालिटी क्या थी तथा कितनी मात्रा में पी गई थी। इन बातों पर ही निर्भर होता है कि कितनी देर तक इसका असर (bad effects of wine) बॉडी पर बना रहेगा और कितनी देर तक शरीर में रहती है। 

टेस्ट के अनुसार शराब की बॉडी में उपलब्धता-


अगर शराब की मात्रा जांचने के लिए टेस्ट करवाया जाए तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि टेस्ट किस तरह का करवाया है। ब्लड टेस्ट करवाया जाए तो एल्कोहॉल (alcohol effects on health) करीब 6 घंटे तक ही शरीर में शराब की मात्रा रहती है। मतलब साफ है कि अलग-अलग तरह के टेस्ट अलग-अलग ही बताएंगे कि शरीर में कितने घंटे तक शराब रहती है और इसकी कितनी मात्रा रहती है। 

72 घंटे तक भी शरीर में रहती है शराब - 


सांस का टेस्ट (breath test of alcohol) करवाया जाए तो 12 से 24 घंटे तक शराब की मात्रा मानव शरीर में रहती है। यूरिन टेस्ट करवाने पर शराब की बॉडी में उपलब्धता 72 घंटे तक रहती है। इसके अलावा एक लार का टेस्ट भी होता है, इससे भी 12 से 24 घंटे तक शराब शरीर में रहती है। इसलिए डेली पीने का असर यह होता है कि पहले वाली शराब की मात्रा बॉडी में मौजूद होती है और ऊपर से फिर से शराब पी (shrab peene ka treeka) ली जाए तो ये शरीर के लिए और हानिकारक बन जाती है।