Whiskey : शराब में सोडा, पानी और कोल्ड ड्रिंक मिलाकर पीने से क्या होता है, पीने वाले जरूर जान लें ये बात

HR Breaking News, Digital Desk- (Soda, water and cold drinks in alcohol)शराब पीने वालों की तादाद कुछ इस कदर बढ़ती जा रही है कि बिना शराब के हर पार्टी को आजकल अधूरी पार्टी माना जाता है। अगर आप भी शराब का सेवन करते हैं या फिर कभी शराब की महफिल में तो बैठे ही होंगे तो आपने देखा होगा कि शराब में कई लोग सोडा, पानी या फिर कोल्ड ड्रिंक मिलकर इसका सेवन करते हैं। आइए आज आपको बताते हैं कि शराब में कोल्ड ड्रिंक, पानी और सोडा मिलाकर पीने से क्या होता है।
Whiskey पीने का सही तरीका क्या है?
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली शराब (Most selling liquor in India) में व्हिस्की टॉप पर है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि व्हिस्की को कभी भी कोल्ड ड्रिंक, सोडा या फिर पानी के साथ नहीं पीना चाहिए। इसे हमेशा नीट पीना चाहिए।(cold drinks in alcohol) अब आप सोच रहे होंगे कि नीट पीएंगे तो यह शरीर को नुकसान पहुंचाएगी। नहीं, अगर आप सही तरीके से पिएंगे तो यह शरीर को सिर्फ उतना ही नुकसान पहुंचाएगी, जितना कि पानी या फिर कोल्ड ड्रिंक के साथ पीने पर पहुंचाती है। (right way to drink whiskey)
अब आते हैं पीने के सही तरीके पर। दरअसल, व्हिस्की एक ऐसी शराब है जिसे पीने के लिए समय देना पड़ता है। यानी अगर आपने एक 30 एमएल का पैग बनाया है और उसे नीट पी रहे हैं, तो उसे खत्म करने के लिए कम से कम 30 मिनट का समय लें। यानी इस पैग को आप चुस्की लेकर पीना है, जैसे आप गरम गरम चाय पीते हैं। तो आज के बाद जब भी कभी आप व्हिस्की पिएं, तो उसे नीट पिएं, लेकिन तरीके के साथ पियें।
शराब में कोल्ड ड्रिंक क्यों नहीं मिलानी चाहिए? (alcohol with cold drink)
एक्सपर्ट्स का कहना हैं कि अगर आप शराब में कोल्ड ड्रिंक मिला कर पीते हैं तो इससे आपको नशा तुरंत चढ़ जाता है। हालांकि, यह आपकी सेहत के लिए हानिकारक होता है। दरअसल, जब आप शराब और कोल्ड ड्रिंक को एक साथ पीते हैं तो इससे आपके शरीर में पानी की कमी हो जाती है। और दूसरी बात ये कि शराब में कोल्ड ड्रिंक मिलाने से शराब की मात्रा का अंदाजा नहीं होता और इसकी वजह से आप शराब और ज्यादा पी लेते हैं। कई बार तो इसकी वजह से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है।