home page

Whiskey, Wine, Brandy, Vodka, Beer, Rum इन सब में होता है ये अंतर

Alcohol : जब भी शराब की बात आती है तो बहुत  सारे ऑप्शन मिलते हैं जैसे Whiskey, Wine, Brandy, Vodka, Beer, Rum इत्यादि और बहुत सारे लोग इन्हे एक ही समझने की गलती कर बैठते हैं पर हम आपको बता दें ये एक नहीं है, इनके अंदर ये अंतर होते है।  आइये जानते हैं 

 | 
इन सब में होता है ये अंतर

HR Breaking News, New Delhi : जब भी शराब का नाम आता है तो कई तरह के नाम सुनने में आते हैं, जिनमें व्हिस्की, वाइन, ब्रांडी, बीयर, रम और भी कई तरह के नाम सामने आते हैं. कई लोगों का मानना होता है ये सब एक जैसे हैं तो कोई इनमें सिर्फ स्वाद का फर्क मानता है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं इन सभी एल्कोहॉल वाली ब्रांड में क्या फर्क होता है. इसके बाद आप भी आसानी से इन सभी में अंतर कर सकेंगे.

Alcohol news : इस राज्य में मिलती है सबसे महंगी शराब, 100 रूपए की बोतल के लिए देने पड़ेंगे 500 रूपए

कितने तरह के एल्कोहॉल ड्रिंक्स?- दरअसल, एल्कोहॉल ड्रिंक्स में अनडिस्ट्रिल्ड ड्रिंक और डिस्ट्रिल्ड ड्रिंक्स होते हैं. इन दोनों ड्रिंक्स को पीने से लेकर रखने तक तरीका काफी अलग-अलग होती है. अनडिस्ट्रिल्ड ड्रिंक को बिना कुछ मिलाए पिया जाता है, जबकि डिस्ट्रिल्ड ड्रिंक्स में लोग शराब के साथ कई अन्य चीजें मिलाना पसंद करते हैं.

वहीं, जिन juniper बेरिज से बनती है, इसमें 35 से 55 फीसदी तक एल्कोहॉल होता है. वहीं, ब्रांडी में 35 से 60 फीसदी, विस्की में 40 से 50 फीसदी, रम में 40 फीसदी तक होता है. बताया जाता है कि सबसे ज्यादा एल्कोहॉल की मात्रा ज्यादा होती है और 60-70 फीसदी तक एल्कोहॉल होता है.

Alcohol news : इस राज्य में मिलती है सबसे महंगी शराब, 100 रूपए की बोतल के लिए देने पड़ेंगे 500 रूपए

इसके अलावा तकीला में एल्कोहॉल की मात्रा 40 फीसदी तक होती है. वहीं, इसमें वोडका अनाज और आलू के जरिए बनाई जाती है और इसमें एल्कोहॉल की मात्रा 40 फीसदी तक होती है.