home page

wine beer : एक बार पीने के बाद कितने घंटे तक शरीर में रहती है शराब, पीने वाले जरूर जान लें ये बात

Alcohol Fact :  आज के समय में युवाओं में शराब के सेवन का चलन खूब बढ़ा है। अब तो लोग शादी-ब्याह में भी शराब के सेवन को एक ट्रेंड मानते हैं। शराब शरीर में कम वक्त के लिए तो रहती है, लेकिन इसका असर काफी टाइम तक रहता है। कई लोग इस बारे में नहीं जानते हैं कि शराब का नशा कब तक चढ़ता है और कितने घंटो (Alcohol Time In body) तक शरीर में रहता है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में।

 | 
wine beer : एक बार पीने के बाद कितने घंटे तक शरीर में रहती है शराब, पीने वाले जरूर जान लें ये बात

HR Breaking News - (alcohol fact)। समय के साथ-साथ ट्रेंड काफी बदल गए हैं। अब कई युवा ऐसे हैं जो शौक के तौर पर शराब पीते तो कुछ स्टाइल के लिए शराब का सेवन करते हैं।  कुछ लोगों को इस नशे की लत होती है। इसलिए वे ज्यादा शराब का सेवन करते हैं। अगर ज्यादा शराब का सेवन कर लिया जाए तो लोगों के व्यवहार (alcohol effect on body)  में अंतर आने लगता है। शराब धीरे धीरे पूरे शरीर में पहुंच जाती है।लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार शराब पीने के बाद इसका असर शरीर में कितनी देर तक रहता है।

 

 

इतनी देर तक बॉडी में रहती है शराब-


शराब का सेवन सेहत के लिए हानिकारक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर शराब कितने समय तक बॉडी में रहती है और इसका बॉडी (alcohol effect in body) पर क्या प्रभाव पड़ता है। जानकारी के मुताबिक, शराब पीने के बाद एल्कोहॉल की मात्रा लगभग 72 घंटे तक बॉडीमें  रहती है।

 

ये शराब की मात्रा, शराब की क्वालिटी, शराब के पीने का तरीका (method of drinking alcohol) आदि के साथ कई चीजों पर निर्भर करता है। आप जिस हिसाब से शराब का सेवन करते हैं उस हिसाब से यह तय होता है कि शराब (How Much Alcohol Consume) कब तक आपके शरीर में रहेगी। वहीं, दूसरी और जिस तरह से आप टेस्ट करवा रहे हैं, वो तरीका भी इस चीज को दर्शाता है। 

 

एल्कोहॉल का बॉडी पर प्रभाव-

 


आज के समय में शराब पीने वालों की तादात बढ़ती ही जा रही है। पीने वालों को भी इस बारे में पता नहीं होता है कि आखिर एक पैग शराब (Effect of alcohol on body)  भी शरीर में जाकर क्या-क्या करती है और इसका शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि जब भी कोई व्यक्ति शराब का सेवन करता है तो उसके द्वारा पी गई शराब (Alcohol ki processing)  शरीर में जाने के 30 सेकेंड बाद ब्लड स्ट्रीम में मिल जाती है और उसके बाद पूरे शरीर में पहुंच जाती है।

इसके बाद पेट में जाकर कुछ देर में पसीने और सांस के माध्यम से बाहर आ जाती है। हालांकि, शराब  (side effect of alcohal) की कुछ मात्रा पेट में रह जाती है। इस शराब की (Alcohol in body) लगभग 90 प्रतिशत मात्रा लिवर, आंतों में जाती है और फिर इसका पाचन प्रोससे शुरू होता है। 

 

 

टेस्ट के अलग-अलग तरीको से शराब की मात्रा-

 


शराब (Alcohol side effects of body) का अधिक मात्रा में सेवन सेहत के लिए बेहद हानिकारक है। अगर एल्कोहॉल की मात्रा को ब्लड टेस्ट के जरिए चैक किया जाए तो ऐसे में करीब 6 घंटे तक ही शरीर में शराब की मात्रा दिखाई देगी। इसके अलावा अगर सांस का टेस्ट करवाएंगे तो बॉडी में एल्कोहॉल की मात्रा 12 से 24 घंटे तक (how long alcohol stay in body) दिखाई देगी। 


इसके साथ ही यूरिन टेस्ट में 72 घंटे तक (Alcohol Time In body) शराब की मात्रा नजर आती है। सभी टेस्ट रिपोर्ट अलग-अलग समय को दर्शाती है। अगर लार के टेस्ट से एल्कोहॉल की मात्रा का पता किया जाए तो उसमे 12 से 24 घंटे तक शरीर में शराब की मात्रा का पता चलता है। इस तरीके से टेस्ट के अलग अलग तरीके बॉडी में शराब की मात्रा को दर्शाते हैं।