Wine, whiskey, rum or beer , इन में से कौनसी शराब करती है सबसे ज्यादा नुक्सान, आइये जानते हैं
Alcohol News : डॉक्टरों की माने तो किसी भी तरह की अल्कोहल हो, वो हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाती है पर सवाल यहां ये आता है की Wine, whiskey, rum or beer में से कौनसी शराब सबसे ज्यादा नुकसान करती है, आइये जानते हैं इसके बारे में
HR Breaking News, New Delhi : भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोग अचीवमेंट सेलिब्रेट करते वक्त शराब का सेवन करते हैं, जिनमें वाइन, व्हिस्की, रम या बीयर होती है. हर कोई अपने टेस्ट के मुताबिक इसे लेता है, लेकिन बहुत कम लोग ऐसे होते हैं, जो इनमें से किसी एक ड्रिंक को लेने से पहले इनके नुकसान के बारे में पूरी जानकारी लेते हो. इन चारों में से सबसे अधिक नुकसानदायक कौन है? इसके बारे में शराब ना पीने वाले भी कई लोग नहीं जानते हैं. आज की स्टोरी में इसके बारे में आपको डिडेल जानकारी मिलने वाली है.
Alcohol news : गर्मियों में RUM पीने से होता है नुक्सान, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
वाइन पीना कितना नुकसानदेह
वाइन एक प्रकार का फर्मेंटेड ग्रेप जूस है. इसे लाल रंग के और काले अंगूरों से तैयार किया जाता है. रेड वाइन तब बनती है जब कुचले हुए अंगूरों को ओक बैरल में एक या दो सप्ताहों के लिए फर्मेंट किया जाता है. इसके बाद, रेड वाइन को ओक बैरल में एज्ड किया जाता है. इसमें अल्कोहल का मात्रा 14 फीसदी तक हो सकता है.
व्हिस्की कितना रिस्की
व्हिस्की में अल्कोहल की मात्रा अधिक होती है, जिसमें करीब 30% से 65% तक अल्कोहल हो सकता है. यह ड्रिंक विभिन्न ब्रांड्स में अलग-अलग अल्कोहल की मात्रा के साथ उपलब्ध है. इसे बनाने के लिए गेंहूं और बार्ली को फर्मेंट किया जाता है. फर्मेंटेशन के बाद इसे कुछ समय के लिए ओट कास्क में रखा जाता है.
बीयर में सबसे कम रिस्क
बीयर को तैयार करने के लिए फल और साबुत अनाज के रस का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें अल्कोहल की मात्रा बहुत ही कम होती है, जो 4 से 8 प्रतिशत है.
Alcohol news : गर्मियों में RUM पीने से होता है नुक्सान, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
रम में खतरा नहीं है कम
ठंड के मौसम में, लोग अक्सर रम (Rum) पसंद करते हैं. यह एक डिस्टिल्ड ड्रिंक है, जिसे फर्मेंटेड गन्ने आदि से बनाया जाता है और इसमें 40 फीसदी तक अल्कोहल हो सकता है. हालांकि, कई ओवरप्रूफ रम में अल्कोहल की मात्रा 60-70 फीसदी तक हो सकती है.
