Winters Markets in Delhi : सर्दियों के लिए करनी है शॉपिंग तो दिल्ली के ये बाजार रहेंगे सबसे बेस्ट
HR Breaking News : (Delhi Cheapest Market) मानसून की विदाई के बाद दोबारा से देश के कई इलाकों में बरसात का दौर शुरू हो गया है ऐसे में बरसात के इस मौसम में ठंड ने भी दस्तक दे दी है। इन दिनों अगर आप भी ठंड के कपड़ों की शॉपिंग करने की प्लानिंग कर रहे हैं और किसी ऐसे बाजार की तलाश कर रहे हैं जहां से आपको बेहद कम कीमत में जैकेट, शॉल तथा कोट मिल जाए तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं राजधानी दिल्ली में छिपे उन बाजारों के बारे में जहां से आप बेहद कम कीमत में सर्दियों के कपड़ों की शॉपिंग कर सकते हैं।
जी हां, जेंट्स से लेकर महिलाओं तक यहां हर तरह की जैकेट दिल्ली में छिपे इन बाजारों में उपलब्ध हैं, यही नहीं, अपने मन पसंद कलर की भी जैकेट आप यहां से खरीद सकते हैं। चलिए आपको इन बाजारों के बारे में बताते हैं।
Jafrabad Market
दिल्ली के जाफराबाद मार्केट को गर्म कपड़ों के लिए आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। इसे दिल्ली की सबसे बड़ी जैकेट मार्केट (Delhi's largest jacket market) कहा जाता है। ये लड़कों के गर्म कपड़ों के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है। सर्दियों के दौरान यहां आपको मात्र 200 से लेकर 500 रुपए तक में अच्छी जैकेट मिल जाएगी। यही नहीं, इस बाजार में दाम के साथ कपड़ों के लेटेस्ट ट्रेंड भी खूब मिलते हैं।
Palika Bazaar, Connaught Place
दिल्ली की मशहूर मार्केट (Delhi's famous market) पालिका बाजार को हम कैसे भूल सकते हैं। दिल्ली कनॉट प्लेस में मौजूद इस मार्केट में दिल्ली के लोग ही नहीं देश-विदेश से भी शॉपिंग करने के लिए यहां पहुंचते हैं। यहां लड़कों और लड़कियों दोनों को ही फैशनेबल और ट्रेंडी कपड़े सही दाम में मिल जाते हैं। दिल्ली की सबसे सस्ती मार्केट्स में एक पालिका में ही विंटर जैकेट्स सही दाम पर मिलती है।
Karol Bagh Monday Market
दिल्ली में हर जगह हफ्ते के किसी एक दिन में बाजार तो लगता ही लगता है। एक ऐसा ही बाजार दिल्ली के करोल मार्केट (Karol Market in Delhi) में लगता है, जिसके बारे में हर कोई जानता है। यहां सोमवार के दिन पटरी पर बाजार लगाया जाता है। यहां आपको कम दाम में बेहतर क्वालिटी के साथ जैकेट मिल जाएगी। यही नहीं, आप यहां से लड़कियों और बच्चों के लिए भी कपड़ों की शॉपिंग (clothes shopping) कर सकते हैं। अगर आप 500 के अंदर क्वालिटी जैकेट चाहते हैं, तो आपको इस मार्केट में जरूर आना चाहिए।
Sarojini Market
जब बात दिल्ली की सस्ती मार्केट की आती है तो सरोजिनी नगर को हम कैसे भूल सकते हैं। यहां हर उम्र के लोग शॉपिंग करने के लिए आते हैं। यहां लोकल पीपल के साथ विदेशी भी शॉपिंग के लिए पहुंचते हैं। यहां भी आपको सूटेबल दाम में सर्दियों के कपड़े आसानी से मिल जाएंगे। जैकेट की बात की जाए तो 200 से लेकर 500 तक यहां अच्छी जैकेट्स मौजूद हैं।
Janpath Market
कपड़ों के मामले में हम जनपथ को कैसे भूल सकते हैं। जनपथ मार्केट कनॉट प्लेस में मौजूद है। अगर मार्केट की बात की जाए तो यहां काफी अच्छे क्वालिटी के कपड़े (good quality clothes) और सामान मिलता है। अगर आपको कम दाम में जैकेट या कपड़े लेने हैं, तो जनपथ मार्केट अच्छा ऑप्शन है।
