home page

नकली बैंक कर्मी बन पानीपत में व्यापारियों को ठगा, डेढ़ लाख रूपए की हुई ठगी

HR BREAKING NEWS. मोबाइल की दुकान पर नौकरी करने वाले युवक को पुराने क्रेडिट कार्ड की लिमिट नये क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर करने का झांसा देकर ठगों ने 1.48 लाख रुपए ठग लिये। पीड़ित ने नया क्रेडिट कार्ड मिलने के बाद पुराने क्रेडिट कार्ड को बंद कराने के लिए बैंक के कस्टमर केयर पर रिक्वेस्ट
 | 
नकली बैंक कर्मी बन पानीपत में व्यापारियों  को ठगा, डेढ़ लाख रूपए की हुई ठगी

HR BREAKING NEWS. मोबाइल की दुकान पर नौकरी करने वाले युवक को पुराने क्रेडिट कार्ड की लिमिट नये क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर करने का झांसा देकर ठगों ने 1.48 लाख रुपए ठग लिये। पीड़ित ने नया क्रेडिट कार्ड मिलने के बाद पुराने क्रेडिट कार्ड को बंद कराने के लिए बैंक के कस्टमर केयर पर रिक्वेस्ट डाली थी। जिसके बाद ठग ने बैंककर्मी बनकर ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित ने अज्ञात ठग के खिलाफ सिटी पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है।

तहसील कैंप की सुभाष कॉलोनी निवासी इमरान ने बताया कि वह बरसत चुंगी स्थित एक मोबाइल की दुकान पर काम करते हैं। उनके पास RBL बैंक के साथ बजाज के टाई-अप वाला सुपर क्रेडिट कार्ड था। जिसकी लिमिट 1.56 लाख रुपए थी। 22 जुलाई को बैंक ने उन्हें नया क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया।

जिस कारण उन्होंने पुराना क्रेडिट कार्ड बंद कराने के लिए RBL बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करके रिक्वेट डाल दी। कॉल रिसीव करने वाले ने कहा था कि फिलहाल वह उनके पुराने क्रेडिट कार्ड टम्प्रेरी रूप से बंद कर रहे हैं और 4 दिन में कार्ड पूरी तरह से ब्लाक हो जाएगा।

शुक्रवार को उनके पास एक कॉल आया और कॉल करने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताकर कार्ड बंद कराने का कारण पूछा। उन्होंने कारण बता दिया। इसके बाद कॉल करने वाला बोला कि वह उनके पुराने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को नये क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कर देंगे।

कॉल करने वाले ने कार्ड सेटिंग के लिए OTP भेजा जो उन्होंने बता दिया। OTP का मैसेज बैंक की तरफ से ही आया था। इसके बाद दो और OTP आए, वह भी उन्होंने बता दिया। तुरंत ही उनके नये क्रेडिट कार्ड से 25 हजार और फिर 1 लाख 23 हजार 405 रुपए कटने का मैसेज आया। उन्होंने उसकी नंबर पर कॉल की तो फोन नहीं मिला।

News Hub