home page

करनाल में बारिश के पानी से पीलर धंसने पर लेंटर से बना मकान गिरा, 3 बच्चों समेत 6 दबे, ग्रामीणों ने बचाया

HR BREAKING NEWS. हरियाणा के करनाल जिले के गांव कतलहड़ी में गुरुवार सुबह लेंटर से बना दो मंजिला मकान गिर गया। मलबे के नीचे तीन बच्चों समेत 6 लोग दब गए, जिन्हें ग्रामीणों ने बचाया और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। बारिश के कारण पिलर धंसने से हादसा हुआ। घटना सुबह के करीब 5 बजे
 | 
करनाल में बारिश के पानी से पीलर धंसने पर लेंटर से बना मकान गिरा, 3 बच्चों समेत 6 दबे, ग्रामीणों ने बचाया

HR BREAKING NEWS. हरियाणा के करनाल जिले के गांव कतलहड़ी में गुरुवार सुबह लेंटर से बना दो मंजिला मकान गिर गया। मलबे के नीचे तीन बच्चों समेत 6 लोग दब गए, जिन्हें ग्रामीणों ने बचाया और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। बारिश के कारण पिलर धंसने से हादसा हुआ। घटना सुबह के करीब 5 बजे की है। मकान चरण सिंह नाम शख्स का है। मकान गिरने से धड़ाम की आवाज आई, जिसे सुनकर ग्रामीण तुरंत दौड़ते हुए घटनास्थल पहुंचे। ग्रामीणों ने मिलकर बचाव अभियान चलाया और मलबे के नीचे से परिवार को बाहर निकाला।

घर में खड़ा ट्रैक्टर और अन्य सामान भी मलबे के नीचे दबा हुआ है। वहीं अभी तक पुलिस और प्रशासन का कोई अफसर मौके पर नहीं पहुंचा है। बता दें कि जिले में बुधवार सुबह से पानी बरस रहा है। इससे कई घरों में पानी भर गया। छतें टपक रही हैं और अब एक हादसा भी हो चुका है।