home page

हिसार में पहले दिन रही केवल 35 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति, 50 प्रतिशत बच्चों को था बुलाया

HR BREAKING NEWS. हरियाणा के हिसार जिले में भी तीन महीने के लंबे अंतराल के बाद स्कूल खुल गए हैं। लंबी छुट्टी के बाद बच्चों में पहले दिन स्कूल जाने के लिए खास उत्साह नजर नहीं आया। संक्रमण न फैले इसको देखते हुए एक दिन में सिर्फ 50 फीसदी बच्चों को बुलाया गया है। लेकिन
 | 
हिसार में पहले दिन रही केवल 35 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति, 50 प्रतिशत बच्चों को था बुलाया

HR BREAKING NEWS. हरियाणा के हिसार जिले में भी तीन महीने के लंबे अंतराल के बाद स्कूल खुल गए हैं। लंबी छुट्टी के बाद बच्चों में पहले दिन स्कूल जाने के लिए खास उत्साह नजर नहीं आया। संक्रमण न फैले इसको देखते हुए एक दिन में सिर्फ 50 फीसदी बच्चों को बुलाया गया है। लेकिन ज्यादातर स्कूलों में पहले दिन सिर्फ 35 फीसदी बच्चे पहुंचे। फिलहाल 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल खोले गए हैं।

रियान इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल रविश कौशिक ने बताया कि ज्यादातर स्कूलों में एक दिन ओड व एक दिन इवन रोल नंबर के अनुसार रोस्टर तैयार किया गया है। स्कूल में एंट्री के साथ ही बच्चों के हाथ पैर सैनिटाइज करवाए गए हैं। इसके अलावा बच्चों को मास्क पहने रखने को कहा गया है।

माता-पिता द्वारा दिए गए अनुमति पत्र के साथ ही एंट्री दी गई। जिन बच्चों के पास मास्क नहीं है या टूट गया है, उनके लिए मास्क का प्रबन्ध भी किया गया है। स्कूल के एंट्री गेट पर ही बच्चे का तापमान चेक करके रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है। अगर किसी बच्चे का तापमान 99 से ज्यादा मिलता है तो उसके लिए अलग से आइसोलेशन रूम बनाया गया है, ताकि बच्चा वहां आराम करके वापस घर जा सके। एक दिन में आने वाले बच्चों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। अगर ग्रुप में से किसी एक बच्चे को भी बुखार या खांसी होती है तो पूरे ग्रुप को ही स्कूल से छुट्टी दे दी जाएगी।

साथ रखनी होगी पानी की बोतल :

स्कूल जाने वाले बच्चों को अपनी पानी की बोतल साथ रखनी होगी। कोई भी बच्चा किसी दूसरे के साथ बोतल शेयर न करे, ऐसा उनको बताया जा रहा है। 9 बजे से 12 बजे तक 6 कक्षाएं लगेंगी, जिनके बीच में किसी तरह का ब्रेक नहीं होगा। छुट्टी के बाद एग्जिट के लिए अलग गेट बनाया गया है।