लूट के इरादे से पुलिस की गाड़ी को रोका, चार गिरफ्तार और दस हथियार बरामद
एचआर ब्रेेकिंग न्यूज। हिसार के जुगलान टी प्वाइंट पर देर रात चार युवकों ने लूट के इरादे से पुलिस की गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी में बैठे लोगों पर पिस्तौल तान दी। जब देखा की गाड़ी में पुलिस कर्मी है तो खेतों की तरफ भाग निकले। पुलिस ने चारों आरोपितों को पकड़ लिया और उनके पास से दस अवैध हथियार बरामद किए है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों लितानी निवासी इकबाल, भूना की टिब्बा बस्ती निवासी सुरेंद्र, यूपी के सेही गांव निवासी प्रेमपाल औ बंटी शामिल है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सीआईए टीम के इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गश्त पर थी। जब उनकी गाड़ी जुगलान टी प्वाइंट के पास पहुंची तो एक गाड़ी पुलिस की गाड़ी के आगे अड़ा दी। फिर लूट के इरादे से दो युवक हाथों में पिस्तौल लेकर गाड़ी के आगे आा गए। फिर गाड़ी चालक और एक अन्य युवक भी हथियार लेकर गाड़ी के दूसरी तरफ आ गए। गाड़ी में पुलिस टीम को वर्दी में देखकर चारो नौजवान लड़के एक दम खेतों की तरफ भागने लगे, जिनको पुलिस टीम ने काबू किया। पूछताछ करने पर पता चला कि चारों आरोपितों में लितानी निवासी इकबाल, वार्ड न0 6 टिब्बा बस्ती भूना जिला फतेहबाद निवासी सुरेन्द्र उर्फ कालू, उतर प्रदेश के सेही गांव निवासी प्रेमपाल और बंटी शामिल है।
हिसार के पटेल नगर में हुए हत्यकांड के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से दस अवैध पिस्तौल 315 बोर और दस कारतूस बरामद किए है। आरोपितों के खिलाफ सदर थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 398/401 और आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जब आरोपितों से पूछताछ की तो गांव सेही निवासी बंटी ने बताया कि दोस्त प्रेमपाल दोनों अवैध हथियारों की खरीद फिरोत करते है। हथियार बेचने से दो फायदा होता है उसको आपस में बांट लेते है। करीब 15 दिन पहले मेरे पास बिल्ला सैंथली निवासी और भूना के कालू का फोन आया कि हरियाणा में आओंगे तो असला बिकवा देंगे। गत दिवस कालू ने मेरे को सूरेवाला चौक बुलाया। मैं और प्रेमपाल दोनों दस अवैध हथियार लेकर वहां पर पहुंचे। सूरेवाला चौक पर कालू व उसका दोस्त इकबाल मिले और कालू ने कहा कि ये सारे असले मैं खरीद लेता हूँ। कालू व इकबाल ने हमे प्रेरित किया कि आपको हथियार बेचने पर कम फायदा मिलता है क्यों न हम सभी मिलकर कोई बड़ी लूट या डकैती डाल लेते है जिस से हमे काफी रुपए और सामान मिल सकता है। अपने पास असला भी हैं । लूट करने से जो रुपये और सामान मिलेगा उसे बराबर-बराबर हिस्सो में बांट लेगे । जो हम सभी सहमत हो गए। जुगलान गांव के पास एक गाड़ी को रूकवाया उसके अंदर पुलिस कर्मी बैठे थे।
