home page

हिसार में शिक्षक अजीत की मौत का मामला:3 सदस्यीय कमेटी करेगी जांच, 19 जून को स्कूल के पास मिला था अधजला शव, कई चीजें भी मिली थीं

HR BREAKING NEWS. हिसार जिले में सूर्यनगर निवासी शिक्षक अजीत डागर की मौत मामले में पुलिस के तीन अफसरों की कमेटी जांच करेगी। फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या का केस दर्ज किया हुआ है, लेकिन अजीत के घरवालों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है।इस बारे में परिजनों की तरफ से एसपी को सौंपी
 | 
हिसार में शिक्षक अजीत की मौत का मामला:3 सदस्यीय कमेटी करेगी जांच, 19 जून को स्कूल के पास मिला था अधजला शव, कई चीजें भी मिली थीं

HR BREAKING NEWS. हिसार जिले में सूर्यनगर निवासी शिक्षक अजीत डागर की मौत मामले में पुलिस के तीन अफसरों की कमेटी जांच करेगी। फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या का केस दर्ज किया हुआ है, लेकिन अजीत के घरवालों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है।
इस बारे में परिजनों की तरफ से एसपी को सौंपी गई शिकायत के बाद एसपी ने जांच तीन सदस्यीय कमेटी को सौंप दी है। चिकनवास स्कूल में केमेस्ट्री लेक्चरर 44 वर्षीय अजीत का अधजला शव 19 जून को सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल डाबड़ा के पास मिला था।
शव के पास बाइक, चाकू, सिरिंज व दो टीके मिले थे। अभी तक इस मामले में विसरा व एफएसएल रिपोर्ट नहीं आई है। परिजनों का कहना है कि अगर अजीत ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है तो उसका शव जला हुआ कैसे मिला।