शराब के नशे और तेज रफ्तार के मिलन ने बुझा दिए दो घरों के चिराग, आरोपी फरार
शराब के नशे में धुत होकर दोस्तों संग मस्ती कर रहे एक रईसजादे कार चालक की लापरवाही के कारण दो घरों का चिराग बुझ गए। शनिवार रात मोहाली के फेज-7 की लाइट प्वाइंट पर दो नौजवान लड़कों को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर चालक ने बेरहमी से कुचल दिया।
मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान प्रणव शर्मा (24) निवासी गांव गगरेट जिला ऊना (हिमाचल प्रदेश) व हरियाणा के जिला रिवाड़ी के गांव मैंदोला के विशाल यादव (22) के रुप में हुई है। दोनों युवकों ने खरड़ में किराए पर फ्लैट ले रखा था। हादसे के बाद कार चालक व उसके साथी मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस को गाड़ी से मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर फॉर्च्यूनर चालक की पहचान एकनूर सिंह निवासी जेल रोड इंप्रूवमेंट ट्रस्ट गुरदासपुर के रुप में हुई है। फिलहाल सभी आरोपित फरार बताए जा रहे हैं जिसकी तालाश जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतक प्रणव के कमर की हड्डी टूटकर दूसरी तरफ मुड गई थी और कुचले जाने की वजह से चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा था।
बताया जा रहा है कि हादसा सुबह 4 बजे के आसपास हुआ। प्रणव अपने दोस्त विशाल यादव के साथ एफजेड मोटरसाइकिल पर अपने फेज-7 स्थित दोस्त के घर से अपने खरड़ स्थित फ्लैट पर जा रहे थे। फेज-7 की लाइट प्वाइंट पर तेज रफ्तार फॉच्र्यूनर गाड़ी ने पहले रेड लाइट जंप की और प्रणव व विशाल को कुचलती हुई फुटपाथ पर लगे ऐंगलों को तोड़ती हुई एक पेड़ से टकराने के बाद रुकी।
फॉर्च्यूनर गाड़ी के दोनों ऐयरबैग खुलने से गाड़ी में सवार सभी युवक बच गए और गाड़ी को मौके पर छोडक़र फरार हो गए। राहगीरों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी के नीचे फंसे प्रणव व विशाल को बाहर निकाला और पीसीआर को सूचना दी। पीसीआर ही दोनों को फेज-6 सिविल अस्प्ताल ले गई जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृतक घोषित कर दिया।
मृतक प्रणव का शव लेने आज उसके पिता विकास शर्मा व चाचा चंद्रशेखर ऊना से आए थे। विकास शर्मा ने बताया उनका बेटा मोहाली में प्राइवेट जॉब कर रहा था, जिसने अगले महीने कनाडा जाना था और परिवार वाले उसे जॉब छोडक़र वापिस ऊना बुला रहे थे। सोमवार को प्रणव वापिस घर जाने वाला था क्योंकि उसने कनाडा जाने की तैयारी करनी थी। प्रणव का एक छोटा भाई भी है जो अपने मृतक भाई का शव लेने पिता के साथ आया था।