home page

उकलाना हलके में 16 करोड़ 17 लाख रुपए से स्ट्रीट व हाई मास्ट लाइटें लगाकर जगमग किए जाएंगे 19 गांव :राज्यमंत्री

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उकलाना हलके के लोगों को एक बार फिर बड़ी सौगात दी है, जिससे हलके के कई गांवों को स्ट्रीट लाइटों व हाई मास्ट लाइटें लगाकर जगमग किया जाएगा। हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उकलाना हलके की
 | 
उकलाना हलके में 16 करोड़ 17 लाख रुपए से स्ट्रीट व हाई मास्ट लाइटें लगाकर जगमग किए जाएंगे 19 गांव :राज्यमंत्री

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उकलाना हलके के लोगों को एक बार फिर बड़ी सौगात दी है, जिससे हलके के कई गांवों को स्ट्रीट लाइटों व हाई मास्ट लाइटें लगाकर जगमग किया जाएगा। हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उकलाना हलके की ग्राम पंचायतों द्वारा उनके गांवों में बस स्टैंड, मुख्य चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर स्ट्रीट व हाई मास्ट लाइट लगाने के लिए मांग की गई थी ताकि गांव में रात के अंधेरे में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग सके। ग्राम पंचायतों की मांग पर इनका प्रस्ताव उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास भेजा गया था, जो अब मंजूर हो गया है। राज्यमंत्री अनूप धानक ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा पहले चरण में उकलाना हलके के 15 गांवों  के बस स्टैंड व मुख्य चौराहों पर लगभग 10 करोड़ रुपए से स्ट्रीट व हाई मास्ट लाइटें लगाने को मंजूरी दी गई थी। अब दूसरे चरण के लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा लगभग 16 करोड़ 17 लाख रुपए की राशि जारी की गई है, जिस पर जल्द ही काम शुरु हो जाएगा। इसके बाद उकलाना हलके के 34 गांवों के बस स्टैंड व मुख्य चौराहे सफेद रोशनी से जगमग करने लगेंगे और ग्रामीणों की गांव में स्ट्रीट व मास्ट लाइटें लगवाने की मांग पूरी हो जाएगी।

बढ़ रही महंगाई के खिलाफ जिले में कांग्रेस ने सरकार को घेरा

उन्होंने बताया कि उकलाना हलके के गांव बालक में 93 लाख 29 हजार रुपए से, भैणी बादशाहपुर में 83 लाख 88 हजार रुपए से, बयाना खेड़ा में 79 लाख रुपए से, ढाड में 84 लाख 87 हजार रुपए से, बोबुआ में 79 लाख रुपए से, फरीदपुर में 76 लाख 61 हजार रुपए से, कंडूल में 78 लाख रुपए से, कनोह में 84 लाख 88 हजार रुपए से, बनभौरी में एक करोड़ 40 लाख रुपए से, खैरी में 79 लाख रुपए से, किनाला में 76 लाख 61 हजार रुपए से, किरोड़ी में 88 लाख 30 हजार रुपए से, कुम्भा में  76 लाख 94 हजार रुपए से, मतलौडा में 88 लाख 30 हजार रुपए से, नंगथला में 88 लाख 34 हजार रुपए से, श्यामसुख में 78 लाख 71 हजार रुपए से, सरहेड़ा में 87 लाख 59 हजार रुपए से, नया गाँव में 76 लाख 94 हजार रुपए से, सोथा में 76 लाख 93 हजार रुपए से गांव के बस स्टैंड, मुख्य चौराहों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर स्ट्रीट व हाई मास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। इससे एक और जहां ग्रामीणों को आने जाने में सुविधा रहेगी, वहीं चोरी या अन्य प्रकार की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। उन्होंने उकलाना हलके के 19 गांवों में स्ट्रीट व हाई मास्ट लाइट लगवाने के लिए लगभग 16 करोड़ 17 लाख रुपए की राशि जारी करने पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद किया। राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा हलके का चहुंमुखी विकास करवाया जा रहा है और करोड़ों रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं।