AAP का डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर तंज, जानिए क्या कहा

HR Breaking News, हरियाणा, हरियाणा में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आप सांसद सुशील गुप्ता भाजपा- जजपा गठबंधन की सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं। प्रदेश की सड़कें बनाने में हुए भ्रष्टाचार पर उन्होंने डिप्टी सीएम पर कटाक्ष किया।
सुशील गुप्ता ने कहा कि खुद के पैतृक गांव चौटाला को तो बख्श देते। जब तारकोल के पैसे ठेकेदार से पहले ही नकद ले लिए जाएंगे तो सड़कें ऐसी ही बनेंगी। 40 प्रतिशत कमीशन के खेल से सड़कों का बंटाधार हुआ है।
हरियाणा राजनीति पर रहेगी आपकी नजर, ताजा अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
काला तारकाेल- काली रात में बिछाया
आप ने तंज किया कि काला तारकाेल- काली रात में ही बिछाया जाता है। हरियाणा पहला प्रदेश है, जहां बिना तारकोल के सड़क बनाने की नई तकनीक ईजाद हुई है। कारण है कुछ नेताओं का मजबूत और बड़ा पेट, जो तारकोल भी हजम कर लेते हैं।
हरियाणा राजनीति पर रहेगी आपकी नजर, ताजा अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
इतना ही नहीं आप ने दुष्यंत चौटाला पर दोगले नेता- दोगली नीति बनाने का आरोप लगाया। जब विपक्ष में थे, तब दुष्यंत टोल को अवैध वसूली बताकर टोल के पिल्लर उखाड़ने की बात करते थे, अब सरकार में सांझेदार हैं तो इन्हीं टोल के प्रवक्ता बन गए।
बता दें कि गुरुग्राम-सोहना एक्सप्रेस-वे पर टोल के मुद्दे को डिप्टी सीएम ने कहा था कि नैशनल हाईवे के टोल प्लाजा क्षेत्र के 20 किलोमीटर दायरे में रहने वाले स्थानीय लोगों के लिए 315 रुपए में पास बनाने का एनएचएआई का नया नियम आया है। यह नियम पहले 5 और फिर 10 किलोमीटर के दायरे का हुआ करता था, लेकिन अब इसकी सीमा बढ़ाकर 20 किलोमीटर कर दी गई है। नए नियम के अनुसार, तय समय में प्रदेशवासियों के पास बनाकर यह सुविधा मुहैया करवा दी जाएगी।
हरियाणा राजनीति पर रहेगी आपकी नजर, ताजा अपडेट के लिए यहां क्लिक करें