हरियाणा कांग्रेस के नए संगठन का ब्लूप्रिट हुआ तैयार, इन नेताओं को मिलेगा फायदा

HR Breaking News, Haryana Congress Tussle : हरियाणा कांग्रेस के नए संगठन का ब्लूप्रिंट तैयार हो गया है। हरियाणा कांग्रेस में भी हिमाचल प्रदेश की तरह ही अब नया अध्यक्ष और तीन कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होंगे। इसकी घोषणा आज या कल तक हो जाएगी। नए संगठन में बड़े नेताओं की खींचतान का लाभ सेकेंड लाइन नेताओं को मिलने के संकेत हैं।
हुड्डा, बिश्नोई, किरण, सैलजा समर्थक द्वितीय पंक्ति के नेता संभालेंगे कांग्रेस की कमान
बताया जाता है कि नए संगठन में खास बात यह रहेगी कि प्रदेश कांग्रेस की कमान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, विधायक किरण चौधरी और कुलदीप बिश्नोई के समर्थक द्वितीय पंक्ति के नेताओं के हाथ रहेगी। खुद भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधायक दल के नेता सहित कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन में भी अपनी सेवाएं देंगे।
अब कभी भी खुल सकता है तय हो चुके हरियाणा कांग्रेस के नए संगठन के प्रारूप का बंद लिफाफा
इसी तरह कुलदीप बिश्नोई और कुमारी सैलजा में से किसी एक को खाली हो रही राज्यसभा की सीट देकर राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय किया जाएगा। किरण चौधरी की बेटी व भिवानी से दो बार सांसद रहीं श्रुति चौधरी भी संगठन का काम संभाल सकती हैं। कांग्रेस हाईकमान ने राज्य के सभी दिग्गज नेताओं से अंतिम दौर की चर्चा कर प्रदेशाध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों सहित संगठन के अन्य पदाधिकारियों के नाम की सूची लिफाफे में बंद कर राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणूगोपाल को सौंप दी है।
हरियाणा राजनीति पर रहेगी आपकी नजर, ताजा अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
दिग्गजों से चर्चा के बाद कांग्रेस हाईकमान ने तय किए नए अध्यक्ष सहित कार्यकारी अध्यक्षों के नाम
बताया जाता है कि प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल ने इस सूची पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की सोमवार ही मुहर लगवा ली थी। ऐसा माना जा रहा है कि अनुसूचित जाति वर्ग की मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा को हटाकर नया अध्यक्ष भी अनुसूचित जाति से ही होगा। नए अध्यक्ष के साथ तीन कार्यकारी अध्यक्ष जाट, पिछड़ा वर्ग और ब्राह्मण होगा। कार्यकारी अध्यक्ष युवा वर्ग से संबंधित होंगे।
अभी तक चर्चा यह है कि होडल-हसनपुर सुरक्षित सीट से चार बार विधायक रह चुके उदयभान काे अध्यक्ष बनाया जा रहा है। उदयभान के साथ सैलजा समर्थक पूर्व विधायक रामकिशन गुर्जर, हुड्डा समर्थक युवा ब्राह्मण नेता जीतेंद्र भारद्वाज और किरण चौधरी की पुत्री श्रुति चौधरी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
हुड्डा सीएलपी लीडर बने रहेंगे। कुलदीप बिश्नोई को राष्ट्रीय स्तर पर संगठन की जिम्मेदारी के साथ प्रदेश स्तरीय जनसंपर्क अभियान कमेटी का चेयरमैन बनाया जा सकता है। प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल हालांकि अभी किसी नाम की पुष्टि नहीं कर रहे हैं मगर वे यह अवश्य कह रहे हैं कि संगठन की घोषणा बुधवार तक हो जाएगी। सामूहिक नेतृत्व का संदेश देने वाला संगठन होगा। अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष के साथ प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों के एक साथ नाम घोषित होंगे।