home page

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्नपूर्णा उत्सव आयोजित

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के मार्गदर्शन में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है। हरियाणा पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक के दिशा निर्देशानुसार जेजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा उकलाना हल्के के
 | 
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्नपूर्णा उत्सव आयोजित

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के मार्गदर्शन में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है। हरियाणा पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक के दिशा निर्देशानुसार जेजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा उकलाना हल्के के सभी गांव में राशन डिपुओं पर अन्नपूर्णा उत्सव के तहत पात्र लाभार्थियों को 5 किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति नि:शुल्क वितरित किया जा रहा है। ताकि पात्र लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।
यह बात जननायक जनता पार्टी के हलकाध्यक्ष अनिल बालकिया ने वीरवार को उकलाना गांव में राशन डिपू पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्नपूर्णा उत्सव का शुभारम्भ करते हुए कही। उन्होंने इस योजना के तहत पात्र लोगों को गेहूं के थैले निशुल्क वितरित किए।

अनाज के बहाने प्रचार का असर उल्टा – खट्टर, दुष्यंत और मोदी के चेहरे लगे थैलों को आग लगा कर विरोध – किसान आंदोलन


उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत पात्र परिवारों को नियमित तौर पर राशन वितरित किया जा रहा है। इन परिवारों को मास मई 2021 से नवम्बर 2021 तक निशुल्क गेहूं का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार द्वारा गरीब व्यक्तियों को आवास की सुविधा मुहैया करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, डॉ भीमराव अम्बेडकर आवास योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसी विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जेजेपी कार्यकर्ता घर घर जाकर सरकार द्वारा जनहित में बनाई गई नीतियों का प्रचार करें ताकि पात्र लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
इस मौके पर शहरी अध्यक्ष शेर सिंह बतरा, सरदार गुरमुख सिंह, युवा शहरी अध्यक्ष हरीश गर्ग, सतीश धानक, प्रदीप काला, बबलू गोदारा, मनदीप पाबड़ा, अमी सिंह बिठमड़ा, बिंदर बिठमड़ा, जयवीर, बलजीत नैन आदि मौजूद रहे।