home page

भाजपा स्वच्छता अभियान व पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजकों की घोषणा

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कै. भूपेन्द्र, वीरचक्र ने पार्टी के स्वच्छता अभियान प्रकोष्ठ व पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला प्रमुखों की घोषणा कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व जिला प्रभारी मुनीष ग्रोवर की सहमति से स्वच्छता अभियान प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कर्णसिंह रानोनिया की अनुशंसा पर
 | 
भाजपा स्वच्छता अभियान व पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजकों की घोषणा

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कै. भूपेन्द्र, वीरचक्र ने पार्टी के स्वच्छता अभियान प्रकोष्ठ व पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला प्रमुखों की घोषणा कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व जिला प्रभारी मुनीष ग्रोवर की सहमति से स्वच्छता अभियान प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कर्णसिंह रानोनिया की अनुशंसा पर डा. संदीप अग्रवाल को स्वच्छता अभियान प्रकोष्ठ का जिला संयोजक व पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक वीएन लांबा की अनुशंसा पर वेदप्रकाश गौड को पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। पार्टी के सिरसा रोड स्थित जिला कार्यालय में इन पदाधिकारियों की घोषणा के अवसर पर जिला अध्यक्ष कै. भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान दिया जा रहा है। यही कारण है कि आए दिन अनेक लोग भाजपा की नीतियों में विश्वास करके पार्टी से जुड़ रहे हैं।

पैक्स मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष से मिले पांच गांवों के ग्रामीण

उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी की मजबूती के लिए काम करें। उन्होंने नवनियुक्त दोनों जिला संयोजकों को बधाई दी और कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में काम करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करें।
स्वच्छता अभियान प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कर्णसिंह रानोलिया ने इस अवसर पर कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, वे उस पर खरा उतरते हुए अभियान को सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें व उनकी टीम को जो विभाग दिया गया है, उसका हर जनमानस के जीवन में अहम स्थान है क्योंकि स्वच्छता हर किसी के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिला व मंडल स्तर पर टीम गठित करके अभियान को तेजी दी जाएगी।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, जिला मंत्री कृष्ण खटाना, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, डा. संदीप अग्रवाल, डा. विजय खेड़ा, रूबिका खेड़ा, डा. पिंकी अग्रवाल, पार्षद भूपसिंह रोहिल्ला, प्रवीण त्यागी, अरविन्द्र बंसल, प्रवीण गुप्ता, मीनू मलिक, वेदप्रकाश गौड, सरोज गौड़ सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित थे।