home page

Arvind Kejriwal News : जेल में क्या क्या कर रहे हैं केजरीवाल, जानिये कैसे कट रहे हैं दिन

दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। हाल ही में जेल प्रशासन ने मुख्यमंत्री की दिनचर्या के बारे में बताया है कि वो दिन की शुरूआत के साथ क्या क्या करते हैं। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं- 

 | 
Arvind Kejriwal News : जेल में क्या क्या कर रहे हैं केजरीवाल, जानिये कैसे कट रहे हैं दिन

HR Breaking News (ब्यूरो)। दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद से सियासी तापमान बढ़ा हुआ है। आप और BJP एक-दूसरे पर जमकर जुबानी तीर चला रहे हैं। वहीं फिलहाल कोर्ट से भी केजरीवाल को किसी तरह की राहत नहीं मिली है। पिछले महीने ED द्वारा शराब घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद वे वर्तमान में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। जहां वे अपनी दिनचर्या ध्यान करते, किताबें पढ़तें और सेल (जेल बैरक) में योगा करते हुए बिताते हैं।

 

Delhi Gold Price Today : दिल्ली में सोने के दाम सातवें आसमान, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

 

 
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सुबह जल्दी उठ जाते हैं, अपनी सेल में झाड़ू लगाते हैं, जिसमें एक एक्सटेंशन एरिया भी है जहां एक दीवार पर टीवी लगा है। इसके बाद CM फिर योग करते हैं। जेल सूत्रों के हवाले से बताया कि आप संयोजक नाश्ते में ब्रेड के दो स्लाइस और चाय लेते हैं और फिर आसपास घूमते हैं। जेल के एक सूत्र ने बताया, 'वे (अरविंद केजरीवाल) घबराए और थोड़े परेशान लग रहे हैं। अभी भी वे जेल के अंदर अपने परिवेश के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहे हैं।


तिहाड़ में कैसे समय बिता रहे अरविंद केजरीवाल

- सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों रोजोना दिन में दो बार अरविंद केजरीवाल के वजन, ब्लड प्रेशर और शुगर को मॉनिटर करते हैं। एक जेल अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री 'पूरी तरह ठीक' हैं। अधिकारी के हवाले से बताया गया, 'उनका बीपी ठीक है, शुगर कंट्रोल में है और वजन 65 किलोग्राम है, जो स्थिर है। उनका वजन कम नहीं हुआ है।' हालांकि, आम आदमी पार्टी (आप) और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद से अरविंद केजरीवाल का वजन 4.5 किलोग्राम कम हुआ है।


- रिपोर्ट में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल के पास टीवी देखने के लिए कुर्सी या स्टूल नहीं है। इसलिए, वे चैनल देखते/ बदलते समय खड़े रहते हैं। सूत्र ने कहा, 'कभी वह बिस्तर पर बैठकर आस-पास के नजारे देखते हैं तो कभी पढ़ने के लिए किताब उठा लेते हैं।


- दिल्ली के 55 साल के CM को टहलने के लिए अपनी सेल से बाहर निकलने की अनुमति है। हालांकि, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुरक्षा कारणों से वह अन्य कैदियों से बात नहीं कर सकते। ऐसे में जब भी वे बाहर निकलते हैं, बैरक में मौजूद अन्य सेल वाले एरिया को क्लियर कर दिया जाता है।

Home Loan लेने वालों के पक्ष में RBI का बड़ा फैसला, बैंकों को जारी किए दिशा निर्देश


- अरविंद केजरीवाल पहले मुख्यमंत्री हैं जो एशिया की सबसे बड़ी जेल में बंद हैं। उन्हें तिहाड़ की जेल नंबर 2 के जनरल वार्ड नंबर 3 में स्थित 14x8 फीट के कमरे में रखा गया है।


- इससे पहले समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया था कि केजरीवाल दिन में ज्यादातर समय किताबें पढ़ते हैं और दिन में दो बार योग और ध्यान करते हैं। उन्हें दी गई किताबों में हिंदू महाकाव्य रामायण और महाभारत और 'प्रधानमंत्री कैसे फैसले लेते हैं' शामिल हैं। एक सूत्र ने बताया, 'उन्हें अक्सर अपनी सेल में कुर्सी पर बैठकर किताबें पढ़ते और कुछ लिखते देखा जाता है।


- रिपोर्ट में कहा गया है कि केजरीवाल को अपनी सेल की सफाई के लिए एक झाड़ू, एक बाल्टी और कपड़े का एक टुकड़ा भी दिया गया है - जो जेल मैनुअल के अनुसार सभी कैदियों को दिया जाता है।
 

News Hub