home page

जनहित के मुद्दों पर चुप्पी साध रही है भाजपा-जजपा सरकार : विरेंद्र नरवाल

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में आम आदमी पार्टी के हिसार विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने आज युवा जिलाध्यक्ष विरेंद्र नरवाल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में किसानों को लंबित ट्यूबवैल कनैक्शन देने, दिल्ली की तर्ज पर 24 घंटे बिजली देने, 200 यूनिट फ्री बिजली देने व कोरोना काल के बिजली के बिल माफ करने की
 | 
जनहित के मुद्दों पर चुप्पी साध रही है भाजपा-जजपा सरकार : विरेंद्र नरवाल

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में आम आदमी पार्टी के हिसार विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने आज युवा जिलाध्यक्ष विरेंद्र नरवाल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में किसानों को लंबित ट्यूबवैल कनैक्शन देने, दिल्ली की तर्ज  पर 24 घंटे बिजली देने, 200 यूनिट फ्री बिजली देने व कोरोना काल के बिजली के बिल माफ करने की मांग को लेकर पारिजात चौक पर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष विरेंद्र नरवाल ने कहा कि उक्त मांगों को लेकर प्रदेश की जनता लगातार आवाज उठा रही है, लेकिन प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार इसको लेकर चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कुंभकर्णी नींद खोलने के लिए आज पार्टी ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया है।

15 अगस्त को किसान निकालेंगे ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा, जिले में किसी भी राजनेता द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया तो करेंगे विरोध

विरेंद्र नरवाल ने कहा कि प्रदेश में लोगों न तो 24 घंटे बिजली मिल पा रही है। किसानों से लाखों रुपए की राशि  भरवाने के बाद भी ट्यूबवैल कनैक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार  ने 200 यूनिट फ्री बिजली देने का काम किया है और दिल्ली की जनता को 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है। वहीं हरियाणा में इस उल्टी स्थिति है। उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता को उठाकर सरकार को जगाने का प्रयास कर रही है। यदि इसके बाद भी सरकार नहीं जागी और मांगों को पूरा नहीं किया तो पार्टी आम जनता के साथ मिलकर आंदोलन करेगी। इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष संजय बूरा, जगदीश तायल, गंगाधर बंसल, वेणु जैन, जगदीश रॉय, राकेश ओड, चरण सिंह, रविंद्र, सतबीर रुहिल, सतबीर, जेडी, बबलू व राजू सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।