बढ़ रही महंगाई के खिलाफ जिले में कांग्रेस ने सरकार को घेरा
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। किसी भी देश की बढ़ती जीडीपी उस देश के विकास का पैमाना होती है, लेकिन देश की जनता भाजपा शासनकाल में बढ़ रही एक दूसरी ही जीडीपी (गैस-डीजल-पैट्रोल) के खिलाफ आवाज मुखर कर रही है। मौका था कांग्रेस की ओर से गुरूवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर चलाए गए हस्ताक्षर अभियान का। इसमें शहर की जनता ने दिल खोल कर इस बढ़ती जीडीपी पर लगाम लगाने की आवाज बुलंद की।
शहर में कचहरी के बाहर मेन रोड पर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प, बस स्टैंड के बाहर मेन रोड के पेट्रोल पम्प पर, जैन पेट्रोल पंप अर्बन एस्टेट के बाहर, दहिया किसान सेवा केंद्र गांव रायपुर के पास पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान को वाहन चालकों का जबरदस्त समर्थन मिला और पैट्रोल व डीजल डलवाने के लिए आने वाले हर वाहन चालक, विशेषकर ऑटो चालकों ने हस्ताक्षर कर अपना विरोध जाहिर किया। इसके साथ ही उन्होंने खुशी जाहिर की कि कांग्रेस पार्टी आम जन की समस्या का प्रमुखता के साथ उठा रही है।
पिछले सात वर्षों से सुविधाओं का तरस रहे बरवाला हलका के ग्रामीण: घोड़ेला
पैट्रो पदार्थों की मूल्यवृद्धि से महंगाई चरम सीमा पर
कचहरी के बाहर मेन रोड स्थित पैट्रोल पंप पर कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट की ओर से प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल की अध्यक्षता में हस्ताक्षर अभियान की जिम्मेदारी संभाली गई। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि गैस की मूल्यवृद्धि से जहां रसोई का बजट गड़बड़ा गया है, वहीं पैट्रोल व डीजल की मूल्यवृद्धि ने हर जेब पर डाका डाला है। उन्होंने कहा कि पैट्रो पदार्थों की बढ़ती कीमतों से महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। इससे आम आदमी का गुजर बसर करना मुश्किल हो गया है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि क्रूड ऑयल की कीमतों में कमी के बावजूद पैट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ती जा रही है, जो सरकार की नाकामी को दर्शा रहा है। सरकार केवल अपनी जेब भरने के लिए आम लोगों की जेब पर डाका डाल रही है। लीगल डिपार्टमेंट के जिलाध्यक्ष रतन पानु ने कहा कि अगर पैट्रो पदार्थों की बढ़ती कीमतों से आमजन की हिम्मत जवाब दे चुकी है और अगर समय रहते इसपर अंकुश नहीं लगाया गया तो सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने डीजल व पैट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते सरकार पर कसा तंज
ये रहे उपस्थित
हस्ताक्षर अभियान में पूर्व एचपीएससी सदस्य जगन्नाथ, प्रवक्ता मुकेश सैनी, रतन पानू जिलाध्यक्ष, ओपी कोहली, संतोष जून, स्नेहलता निंबल, एडवोकेट किशोर दहिया, एडवोकेट ओम नारायण कौशिक, एडवोकेट विक्रम मित्तल, धर्मसिंह पूनिया एडवोकेट, राजकपूर बामल एडवोकेट, श्वेता शर्मा, कमला सहरावत, सज्जन सिंह नरवाना, अर्जुन सिंह राणा एडवोकेट, राजबीर पूनिया एडवोकेट, प्रदीप बाजिया एडवोकेट, पीएस सैनी एडवोकेट, निशी भार्गव, मुकेश गर्ग, सुमित फौगाट, पवन तुदवाल, कुलवंत सोनी, विकास गोयल, बिमला शर्मा, शशी गोयल,कर्नल ओमप्रकाश, गौरव टूटेजा, सीआर वर्मा,सतबीर वर्मा, मास्टर ईश्वर सिंह, बीर सिंह नंबरदार, केलापति सहित भारी संख्या में अधिवक्ता व शहरवासी मौजूद थे।
