मतदान केंद्रों में रेशनेलाइजेशन को लेकर डीसी ने ली राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार की उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ प्रियंका सोनी ने बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या के दृष्टिïगत किए जाने वाले रेशनेलाइजेशन को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों में 1500 से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले मतदान केंद्रों का रेशनेलाइजेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में 7 विधानसभा क्षेत्र है जिनमें 47-आदमपुर, 48-उकलाना (आ.जा.), 49-नारनौंद, 50-हांसी, 51-बरवाला, 52-हिसार तथा 53-नलवा शामिल हैं। उन्होंने रेशनेलाइजेशन को लेकर बैठक में उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। बैठक में भाजपा से कृष्ण बिश्नोई, सीपीआई से रूप सिंह, सीपीआईएम से सुरेश कुमार, बसपा से संजय चौहान, बजरंग तथा जननायक जनता पार्टी से अभय डाबड़ा तथा जिला निर्वाचन कार्यालय से सहायक स्नेह कुमार, निर्वाचन कानूनगो नरेश कुमार, सतवीर सिंह तथा रीना उपस्थित थी।
