home page

खंड अग्रोहा, आदमपुर, हिसार प्रथम व दूसरे की पंचायत समिति व ग्राम पंचायत के वार्डो में महिलाओं के आरक्षण का ड्रा 25 व 28 जून को : एसडीएम

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार की उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ प्रियंका सोनी के निर्देशानुसार हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 9 व 59 के अंर्तगत खंड अग्रोहा व आदमपुर में पंचायत समिति के वार्डो तथा ग्राम पंचायतों के वार्डो के पदो में से महिलाओं के लिए आरक्षण का ड्रा 25 जून को
 | 
खंड अग्रोहा, आदमपुर, हिसार प्रथम व दूसरे की पंचायत समिति व ग्राम पंचायत के वार्डो में महिलाओं के आरक्षण का ड्रा 25 व 28 जून को : एसडीएम

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार की उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ प्रियंका सोनी के निर्देशानुसार हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 9 व 59 के अंर्तगत खंड अग्रोहा व आदमपुर में पंचायत समिति के वार्डो तथा ग्राम पंचायतों के वार्डो के पदो में से महिलाओं के लिए आरक्षण का ड्रा 25 जून को निकाला जाएगा। यह जानकारी उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) हिसार जगदीप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अग्रोहा खंड का ड्रा दोपहर एक बजे खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अधिकारी अग्रोहा में व खंड आदमपुर का ड्रा बाद दोपहर 3 बजे खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय आदमपुर में निकाला जाएगा।

इस फादर्स डे आप अपने पापा को दे सकते ये तोहफे, जानिए क्या है खासियत

इसी क्रम में हिसार प्रथम एवं द्धितीय में पंचायत समीति के वार्डो तथा ग्राम पंचायतों के वार्डो के पदो में से महिलाओं के लिए आरक्षण का ड्रा 28 जून को निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि खंड हिसार प्रथम का ड्रा प्रात: 10 बजे  तथा द्धितीय का दोपहर 12 बजे विभाग के कार्यालयों में निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति आरक्षण/ड्रा ऑफ लॉट की प्रक्रिया में उपस्थित होकर देख सकते हैं।