गोविंद कांडा के समर्थन में प्रचार करने उतरे दुष्यंत चौटाला का ऐलनाबाद में किसानों ने काले झंडे व मुर्दाबाद के नारों से किया स्वागत
HR BREAKING NEWS, SIRSA हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मंगलवार को सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में BJP-JJP गठबंधन के कैंडिडेट गोविंद कांडा के समर्थन में प्रचार करने उतरे। इस दौरान पोहड़का गांव की सभा और ऐलनाबाद के मुख्य बाजार में रोड-शो के दौरान किसानों ने दुष्यंत का विरोध किया और उन्होंने काले झंडे दिखाए व मुर्दाबाद के नारे से किया स्वागत। किसानों ने सोमवार शाम को भी मल्लेका गांव में हरियाणा के खेलमंत्री संदीप सिंह और भाजपा उम्मीदवार गोविंद कांडा के कार्यक्रम का विरोध किया था।
ऐयरपोर्ट के रनवे व अन्य कार्यों का निरीक्षण करने हिसार पहुंचे मुख्यमंत्री
इस दौरान पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने सड़क के दोनों तरफ ह्यूमन चैन बनाकर किसानों को आगे आने से रोका। किसानों ने ‘भाजपा और जजपा मुर्दाबाद’ और ‘गोपाल कांडा मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। केंद्र सरकार के नए खेती कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान ऐलनाबाद उपचुनाव में लगातार भाजपा नेताओं, हरियाणा के मंत्रियों और BJP-JJP गठबंधन के संयुक्त कैंडिडेट गोविंद कांडा का विरोध कर रहे हैं। किसानों ने सोमवार शाम को भी मल्लेका गांव में हरियाणा के खेलमंत्री संदीप सिंह और भाजपा उम्मीदवार गोविंद कांडा के कार्यक्रम का विरोध किया था।
मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे दुष्यंत पोहड़का गांव में जनसभा करने पहुंचे। यहां दुष्यंत के काफिले को सड़क के दोनों तरफ खड़े किसानों ने काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की। पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने मानव शृंखला बनाकर किसानों को सड़क के किनारे रोका। दोपहर बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और भाजपा नेताओं ने ऐलनाबाद के मुख्य बाजार में BJP-JJP के संयुक्त उम्मीदवार गोविंद कांडा के समर्थन में रोड-शो किया। इस रोड शो में सिरसा की भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल, कुरुक्षेत्र के भाजपा सांसद नायब सैनी के अलावा दोनों पार्टियों के कई नेता शामिल थे। किसानों के विरोध पर दुष्यंत ने कहा कि विरोध करना सबका अधिकार है मगर यह एक सीमा तक ही जायज है। अगर कहीं पर सीमा लांघने की कोशिश की गई तो प्रशासन अपना काम करेगा।
किसान के बेटे ने कर दिखाया ऐसा काम, पूरा देश कर रहा गर्व…
रोड-शो के दौरान भी जब नेताओं का काफिला मुख्य बाजार में देवीलाल चौक पहुंचा तो वहां पहले से भारी संख्या में जमा किसानों ने उनका विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए। इस दौरान एकबारगी तो स्थिति ऐसी बन गई कि सड़क के दोनों तरफ किसान खड़े थे और उनके बीच से दुष्यंत चौटाला का काफिला निकल रहा था। रोड-शो में भाजपा कार्यकर्ता अपनी पार्टी के पक्ष में नारे लगा रहे थे वहीं किसान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर तैनात सुरक्षाबलों को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी। देवीलाल चौक पर हुए विरोध को छोड़ दें तो रोड-शो शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ।