आपातकाल पीडि़तों ने सुनाए संस्मरण, काले दिनों को किया याद
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में भाजपा जिला कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन करके आपातकाल सेनानियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आपातकाल पीडि़तों व पार्टी नेताओं ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 25 जून 1975 को देश पर आपातकाल थोपा था, जिसे आज भी काले अध्याय के रूप में जाना जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कै. भूपेन्द्र वीरचक्र ने की। हिसार के विधायक डा. कमल गुप्ता कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे जबकि आपातकाल सेनानी रामस्वरूप पोपली ने वक्ता के तौर पर अपनी व आपातकाल पीडि़तों की आपबीती सुनाई।
मुख्य वक्ता डा. कमल गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही जनता की आवाज दबाने की नीति अपनाई है। वर्ष 1975 में कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर अपनी इस नीति को जगजाहिर कर दिया। इस दौरान जनता आवाज को दबाया गया और विरोध करने वालों को जेलों में डाल दिया गया। उन्होंने कहा कि 25 जून 1975 को कांग्रेस ने जो आपातकाल लगाया था, उस दिन को आज भी काले दिन के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार आज जनता को सुशासन दे रही है और वास्तव में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने ही देश को कांग्रेस के आपातकाल से मुक्ति दिलाई है।
भाजपा का हर कार्यकर्ता राष्ट्रवादी : ओमप्रकाश धनखड़
गोष्ठी में वक्ता के तौर पर रामस्वरूप पोपली ने आपातकाल पीड़ितों को दी गई यातनाओं व उन्हें जेलों में ठूंसने के संस्मरण सुनाए और कहा कि उस समय जनता को आवाज उठाने का भी अधिकार नहीं था। अन्य आपातकाल पीडि़तों ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष कै. भूपेन्द्र ने कहा कि कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल को देश की जनता अब भी भूली नहीं है। आज भी हमारे बीच ऐसे सेनानी मौजूद हैं, जिन्होंने आपातकाल में यातनाएं सह ली लेकिन कांग्रेस के आपातकाल का डटकर विरोध किया। उन्होंने मौके पर मौजूद ऐसे सेनानियों को नमन किया और कहा कि वे उस काले दिन के साक्षी हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता एवं पूर्व चेयरमैन श्रीनिवास गोयल, हरीश मनोचा, एडवोकेट विनोद गुप्ता व फकीरचंद शर्मा ने आपातकाल की आपबीती सुनाई। संघ के प्रचारक अशोक बेरी ने भी कार्यक्रम में अपनी बात रखी।
पार्टी कार्यालय में आयोजित इस गोष्ठी में एडवोकेट विनोद गुप्ता, बलदेव नाशा, मा. राजेन्द्र, अयोध्या प्रसाद, भगवानदास, निहाल चद चावला, विजय कुमार, फकीर चंद शर्मा, टेकचंद जैन, रामनारायण जुनेजा, हरीश मनोचा, सीताराम ढालिया, सुरेश गोयल धूपवाला, महाराज मानसिंह, राजेन्द्र लांबा, पूरन चंद व सतीश कालरा को आपातकाल हीरो के रूप में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पार्टी की ओर से जिला अध्यक्ष कै. भूपेन्द्र वीरचक्र, डा. कमल गुप्ता, वरिष्ठ नेता श्रीनिवास गोयल, मेयर गौतम सरदाना, प्रदेश मंत्री सरोज सिहाग, पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत कुमार, जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, जिला उपाध्यक्ष कपूर सिंह बैनीवाल, कृष्ण बिश्नोई, जिला मंत्री संजीव रेवड़ी, कृष्ण खटाना, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, मनदीप मलिक, ओबीसी मोर्चा के ईश्वर मालवाल व सुरेन्द्र सिंह सैनी, युवा मोर्चा से संदीप गोयल, एससी मोर्चा से रमेश मिर्जापुर, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ से कैप्टन फकीरचंद शर्मा, नरेश नैन सहित अनेक पदाधिकारी शामिल हुए।
