home page

हरियाणा में बीपीएल परिवार के कोरोना मरीजों को सरकार देगी 35 हजार रूपए, जानिए क्या है शर्तें

HR BREAKING NEWS. हरियाणा सरकार बीपीएल परिवारों के कोरोना मरीजों को वित्तीय सहायता देगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन या आईसीयू बेड पर उपचाराधीन बीपीएल परिवारों के कोरोना संक्रमितों के लिए रोजाना प्रति मरीज 5000 रुपए (अधिकतम 7 दिन) यानी 35000
 | 
हरियाणा में बीपीएल परिवार के कोरोना मरीजों को सरकार देगी 35 हजार रूपए, जानिए क्या है शर्तें

HR BREAKING NEWS.  हरियाणा सरकार बीपीएल परिवारों के कोरोना मरीजों को वित्तीय सहायता देगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन या आईसीयू बेड पर उपचाराधीन बीपीएल परिवारों के कोरोना संक्रमितों के लिए रोजाना प्रति मरीज 5000 रुपए (अधिकतम 7 दिन) यानी 35000 रुपए की सहायता देगी।

हो जाएं Alert, वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए फेक लिंक Viral, देखें रिपोर्ट…

प्रदेश के मरीजों को भर्ती करने वाले निजी अस्पतालों को भी हर दिन प्रति मरीज 1000 रुपए या अधिकतम 7000 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, ताकि निजी अस्पतालों में हरियाणा के कोरोना मरीज भर्ती हो सकें। यह राशि सीधे अस्पताल के खाते में जाएगी। सीएम ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले बीपीएल को दवा, ऑक्सीमीटर आदि के खर्च के लिए 5000 रुपए मिलेंगे। राशि संबंधित व्यक्ति के खाते में भेजी जाएगी।

निजी अस्पतालों के लिए बेड, वेंटिलेटर के रेट तक किए

राज्य में बेड व अन्य सुविधाओं के रेट फिक्स किए गए हैं। राज्य में 42 निजी अस्पताल कोविड मरीजों का इलाज कर रहे हैं। सरकार ने एनएबीएच व जेसीआई मान्यता प्राप्त अस्पतालों में आइसोलेशन बेड का 10000 रुपए, बिना वेंटिलेटर के आईसीयू बेड का 15000 रुपए व वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बेड का 18000 रुपए प्रतिदिन की दर से रेट तय किए हैं। बिना एनएबीएच मान्यता प्राप्त अस्पतालों में आइसोलेशन बेड का 8000 रु., बिना वेंटिलेटर के आईसीयू बेड का 13000 रु. व वेंटिलेटर आईसीयू बेड का 15000 रुपए प्रतिदिन की दर से रेट तय किए हैं।

Delhi सरकार ने मांगी 700 मीट्रिक टन आक्सीजन तो केंद्र ने कहा ये मांग नही है जायज, इसपर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जो कहा आप भी जानिए…

जहां जरूरत वहां दिए जाएंगे वेंटिलेटर

सीएम ने कहा कि वे नूंह के मेडिकल कॉलेज में गए थे। वहां 80 वेंटिलेटर में से 34 चालू हैं, 46 नहीं चल रहे हैं। इनमें से 16 और नूंह के काॅलेज में चालू कर दिए गए हैं। आसपास के स्थानों पर वेंटिलेटर न होने पर 5 रेवाड़ी, 5 पलवल के लिए भेजे गए हैं।

कोरोना का हर दूसरा मरीज और हर चौथी मौत भारत से, प्रशांत ने सरकार पर साधा निशाना,कहा – सरकार को सिर्फ सेंट्रल विस्टा की फ्रिक

तैयारी गांवों में लगाए जाएंगे कैंप 15 मई तक कोरोना का पीक होगा

ग्रामीण इलाकों में प्रारंभिक जांच के लिए कैंप लगाए जाएंगे। सीएम ने कहा है कि हर जिले में हेल्पलाइन बना दी है। इसमें तीनों शिफ्टों में 8 से 10 व्यक्ति होंगे। सीएम ने कहा है कि विशेषज्ञ बता रहे हैं कि 15 मई के आसपास कोरोना का पीक होगा। आज कोविड संख्या 20% बढ़ जाए, तो करीब 1.30 लाख मरीज हो सकते हैं।

Electricity Coropation ने सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी के कारण 1.40 लाख लोगों को भेजे गलत बिजली बिल, जानिए क्या है हेल्पालाइन नंबर

सहयोग घर-घर में अनाज वितरण के लिए वॉलंटियर का लेंगे सहयोग

पांच किलोग्राम अनाज का वितरण करने के लिए वॉलेंटियर से संपर्क करेंगे। नए वॉलंटियर का पंजीकरण करेंगे, ताकि घर-घर डिलीवरी की जा सके। वॉलेंटियर को पास बनाकर देंगे। किरयाना व्यापारी भी होम डिलीवरी कर सकेंगे। वे अपने यहां काम करने वालों के मूवमेंट पास बनाकर राशन की होम डिलीवरी करा सकेंगे।