प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित : डिप्टी स्पीकर गंगवा
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाल्यकाल से ही अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित किया है। वर्तमान में भी वे समर्पण व संकल्प के साथ देश को आगे बढ़ा रहे हैं। जनप्रतिनिधि के रूप में प्रधानमंत्री मोदी के 20 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर भाजपा कार्यालय में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उन्होंने यह बात कही। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवन यात्रा के विभिन्न पहलुओं, उनसे जुड़े प्रसंगों और उनके प्रभावशाली व्यक्तित्व को दर्शाया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री के कार्यकाल की चुनौतियों, निर्णयों तथा सेवा व समर्पण के कार्यों को जनता के समक्ष रखा गया है।
किसानों की फसलों को हुए नुकसान को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से सजग : राज्यमंत्री अनूप धानक
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र ने डिप्टी स्पीकर व मेयर गौतम सरदाना का प्रदर्शनी में पहुंचने पर स्वागत किया । इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पार्टी कार्यालय में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रवाद व मानववाद के ऐसे प्रणेता हैं, जिन्होंने इस राष्ट्र के असंख्य युवाओं को राष्ट्रहित के प्रति जागृत किया और प्रेरणा दी। इसके बाद प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उन्होंने कहा कि एक छात्र, भाजपा के सामान्य कार्यकर्ता से मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री तक के सफर का प्रदर्शनी में सुंदर प्रस्तुतिकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले 70 वर्षों से अधिक के समय से चली आ रही देश की कई चुनौतियों को खत्म किया है। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर राष्ट्र वासियों की भावना के अनुरूप कार्य किया है। गुजरात के मुख्यमंत्री के बाद अब देश के प्रधानमंत्री के रूप में वे जन कल्याण, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और अब सबके प्रयास से देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि मोदी जी का संपूर्ण जीवन ही सबके के लिए प्रेरणा का पाठ है और आज इस प्रदर्शनी के अवसर पर उनके बारे में और अधिक जानने को मिला। इस दौरान पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, महामंत्री प्रवीण पोपली, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष ईश्वर मालवाल, कोषाध्यक्ष तरुण जैन, कृष्ण खटाना, देवेंद्र शर्मा देव, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र सपड़ा, कार्यालय प्रमुख हेमंत शर्मा, नितिन आजाद, दलबीर बेंदा आदि उपस्थित रहे।
