home page

अखंड भारत की परिकल्पना को साकार करना था डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन का लक्ष्य : जगदीश चोपड़ा

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में भारतीय जनता पार्टी हिसार व कैथल की ओर से भारतीय जनसंघ के संस्थापक स्व. डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के उपलक्ष्य में तीसरे ई-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के हिसार जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र वीरचक्र ने की। वर्चुअल माध्यम से रखे
 | 
अखंड भारत की परिकल्पना को साकार करना था डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन का लक्ष्य : जगदीश चोपड़ा

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में भारतीय जनता पार्टी हिसार व कैथल की ओर से भारतीय जनसंघ के संस्थापक स्व. डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के उपलक्ष्य में तीसरे ई-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के हिसार जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र वीरचक्र ने की। वर्चुअल माध्यम से रखे गए ई-प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिसार व कैथल के सभी भाजपा नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
ई-प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व फतेहाबाद के जिला प्रभारी जगदीश चोपड़ा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्व. डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। स्व. डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर बात करते हुए मुख्य वक्ता जगदीश चोपड़ा ने कहा कि सम्पन्न परिवार से होने के बावजूद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने संघर्ष का रास्ता चुना व अपने पूरे जीवन को अपने माता-पिता की प्रेरणा से अपने देश मां भारती के चरणों में अर्पित कर दिया। डॉक्टर मुखर्जी का एक ही लक्ष्य था अखंड भारत की परिकल्पना को साकार करना व भारत की गरिमा को संपूर्ण विश्व में पुन: स्थापित करना। उनका कहना था ‘जननी जन्मभूमिश्च, स्वर्गादपि गरीयसी’ और इसी को चरितार्थ करते हुए वे सदा राजनीति से परे हटकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि करते रहे और मां भारती के लिए अपना सबसे बड़ा दान जीवन दान कर दिया।

नई केन्द्रीय कैबिनेट के नेतृत्व में तेजी से तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ेगा देश : कैप्टन भूपेन्द्र


जगदीश चोपड़ा ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन हर काल, हर वक्त, आने वाली पीढय़िों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा व राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत भारतीय जन संघ व इसी का दूसरा स्वरूप भारतीय जनता पार्टी भी जिसके रग-रग में व मूल में ही राष्ट्रहित व राष्ट्र भावना निहित है।
कैप्टन भूपेंद्र ने कहा कि स्व. डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पूरा जीवन वृतांत सभी युवाओं व राष्ट्र भक्तों के लिए कुछ नया करने व प्रेरणा लेने का सबक है व उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए हम सबको मां भारती के लिए सदा समर्पित रहना चाहिए व देश के हित के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का इस देश के लिए व कश्मीर घाटी में चेतना लाने, धारा 370 और 35ए के खिलाफ अभियान को चलाने में उनकी हमारे मन में उनके लिए सदा सम्मान और नव प्रेरणा का प्रसार करती रहेगी।