home page

पिछले सात वर्षों से सुविधाओं का तरस रहे बरवाला हलका के ग्रामीण: घोड़ेला

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। बरवाला से पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि पिछले सात वर्षों से बरवाला हलका विकास के मामले में पिछड़ता जा रहा है। हलके के अधिकांश गांवों में पेयजल, सिंचाई, बिजली व गरीब लोगों को राशन न मिलने की शिकायतें है, लेकिन कोई भी सरकारी प्रतिनिधि व प्रशासन उनकी कोई सुध नहीं
 | 
पिछले सात वर्षों से सुविधाओं का तरस रहे बरवाला हलका के ग्रामीण: घोड़ेला

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। बरवाला से पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि पिछले सात वर्षों से बरवाला हलका विकास के मामले में पिछड़ता जा रहा है। हलके के अधिकांश गांवों में पेयजल, सिंचाई, बिजली व गरीब लोगों को राशन न मिलने की शिकायतें है, लेकिन कोई भी सरकारी प्रतिनिधि व प्रशासन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा। पूर्व विधायक घोड़ेला गांव बाडो में अभयराम फौजी के आवास पर रात्रिभोज में शिरकत करने के दौरान ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे।

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने डीजल व पैट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते सरकार पर कसा तंज


इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व विधायक के समक्ष गांव की समस्याएं रखी। ग्रामीणों ने कहा कि सात वर्ष पहले जब वे विधायक होते थे, तब गांव में 24 घंटे बिजली आपूर्ति रहा करती थी, लेकिन आज केवल 14 से 15 घंटे ही बिजली आ रही है और इस दौरान भी कई अघोषित कट लगते हैं। इसी तरह आधे गांव में पेयजल की भारी किल्लत है। इस मामले में अधिकारियों व सरकारी नुमाइंदों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन ग्रामीणों को आश्वासन के सिवाए अभी तक कोई समाधान नहीं मिला। ग्रामीणों ने सिंचाई का पानी न मिलने पर भी रोष जताया और कहा कि महीने में केवल एक बार बारी आती है और उसमें भी आधा अधूरा पानी ही मिल पाता है। इसके साथ ही कई ग्रामीणों ने पूर्व विधायक घोड़ेला को राशन डिपो से राशन सही समय पर न मिलने और पूरा न मिलने की समस्या से भी अवगत कराया। पूर्व विधायक घोड़ेला ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उक्त मामलों को लेकर वे जल्द ही संबंधित अधिकारियों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। इस मौके पर अभयराम फौजी, विष्णु सरपंच, अजीत यादव, अजीत गुरी, राजेंद्र रानोलिया, सुनील गुरी, सरजीत टेलर, राजेंद्र टाक, सोनू रानोलिया, डॉ सत्यवान, कृष्ण, विजेंद्र टाक, हवासिंह टाक, कृष्ण, रामभगत थानेदार, ओमप्रकाश टाक, रामकुमार शास्त्री, महेंद्र सिंह व गोविंद सहित अन्य गणमान्य ग्रामीण मौजूद थै।