हिसार शहर में बनाया जाएगा विश्वकर्मा चौक : मेयर गौतम सरदाना
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। पांचाल समाज की ओर से सेक्टर 1—4 स्थित कम्युनिटी सेंटर में पांचाल समाज अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में पंहुचे सत्ता दल के नेताओं ने पांचाल समाज के अराध्य देव विश्वकर्मा की प्रतिमा को नमन किया। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणवीर प्रजापति ने एक संदेश भेजकर प्रस्तावित पांचाल समाज छात्रावास के निर्माण कार्य में सरकार की ओर से 11 लाख रुपए का अनुदान देने की घौषणा की। डॉ. कमल गुप्ता ने समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया कि स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पिछड़े वर्ग से हैं और भगवान विश्वकर्मा के अनुयायी है। उन्होंने रविवार को प्रधानमंत्री की मन की बात का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात में मिस्त्री समाज के महत्व को सम्मान दिया है और भगवान विश्वकर्मा का खुद को अनुयायी बताया है।
भाजपा किसान मोर्चा के जिला सचिव सहित 17 मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति
कमल गुप्ता ने ऐलान किया कि हिसार में पांचाल समाज के प्रस्तावित छात्रावास के निर्माण में एक भी रूपये की कमी नहीं रहने दी जाएगी। एचआरडीएफ के कोटे से पर्याप्त राशि का प्रबंध किया जाएगा। वे खुद मुख्यमंत्री से राशि लेकर आएंगे।
समारोह में हिसार के मेयर गौतम सरदाना ने समाज के प्रस्ताव का जिक्र करते हुए ऐलान किया कि हिसार में भगवान विश्वकर्मा चौक का निर्माण किया जाएगा। समारोह में विशेष रूप से पहुंचे पूर्व मंत्री एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष कर्ण देव कंबोज ने कहा कि वे अन्य प्रदेशों की तर्ज पर हरियाणा में भी भगवान विश्वकर्मा शिल्प कला बोर्ड गठित करने की मुख्यमंत्री से सिफारिश करेंगे। सभी सतापक्ष के नेताओं ने आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधीर बडाला की पीठ थपथपाई। समारोह को हरियाणा पिछडा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, भाजपा पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम पांचाल, चंडीगढ़ से मुकेश कुमार, सोनीपत से अध्यक्षीय मंडल के चेयरमैन कैप्टन गंगाराम पांचाल, करनाल से लाभ सिंह आर्य , नंबरदार मनोज पांचाल (जेजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष) बलभगढ से हरिराम पांचाल, सुषमा पांचाल, ईश्वर मालवाल, मा. बिजेंद्र विश्वकर्मा, सत्यवान जांगड़ा, कृष्णलाल ढलवाल, सुनील जोगी, एडवोकेट कर्मवीर पांचाल चंडीगढ़, मुकेश कुमार, महम से अजीत सिंह पांचाल, जींद से रविदत शास्त्री व राजकुमार ढलवाल सहित अनेक नेताओं ने संबोधित किया।
