हरियाणा के इस गांव में लगा देश का पहला ग्रीन एनर्जी बिजली प्लांट, मिलेगी 24 घंटे बिजली

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। रेवाड़ी के गांव खुर्शीद नगर में पराली से बिजली का उत्पादन करने वाला देश का पहला ग्रीन एनर्जी प्लांट स्थापित किया गया है।
किसान भाईयों के लिए जरूरी सूचना शुरू करें डेयरी कारोबार, सरकार दे रही है सस्ता लोन, ऐसे करें अप्लाई
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में स्थापित किया गया यह प्लांट प्रदूषण मुक्ति के साथ ही बिजली के उत्पादन का सफलतम कदम है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी के माध्यम से खुर्शीद नगर में पराली से तैयार हो रही बिजली को प्लांट से बिसोहा 33 केवी सब स्टेशन में उपलब्ध कराया जा रहा है।
किसान भाईयों के लिए जरूरी सूचना शुरू करें डेयरी कारोबार, सरकार दे रही है सस्ता लोन, ऐसे करें अप्लाई
सब स्टेशन से बिसोहा गांव में बिजली की नियमित आपूर्ति शुरू हो गई है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के आगाज पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पराली प्रबंधन की दिशा में उठाए गए कदम को सराहनीय बताया है।
किसान भाईयों के लिए जरूरी सूचना शुरू करें डेयरी कारोबार, सरकार दे रही है सस्ता लोन, ऐसे करें अप्लाई
ग्रीन एनर्जी प्लांट में बिना प्रदूषण के 24 घंटे में 600 क्विंटल पराली से 48 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन शुरू किया गया है। बिजली के उत्पादन के साथ ही क्षेत्र के इस प्लांट में लगभग 150 लोगों को सीधे रोजगार भी मिल रहा है।
किसान भाईयों के लिए जरूरी सूचना शुरू करें डेयरी कारोबार, सरकार दे रही है सस्ता लोन, ऐसे करें अप्लाई
बायोमैस गैस विधि पर आधारित है प्लांट
पराली से चलने वाला यह प्लांट बॉयलर की बजाय बायोमैस गैस विधि से काम कर रहा है, जिसमें प्रदूषण की कोई संभावना नहीं है। पराली से चलने वाले पांचों इंजनों से तैयार होने वाली गैस से ही बिजली का उत्पादन किया जा रहा है।
बिसोहा गांव को 2 मेगावाट बिजली प्रति घंटे आपूर्ति
पंचकूला रिन्यूवल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी से मान्यता प्राप्त यह पहला पूरी तरह से प्रदूषण रहित प्लांट है। इसमें 400 किलोवाट क्षमता के पांच इंजन हैं, जिनसे बिना प्रदूषण के पराली से बिजली की उत्पादन प्रक्रिया को शुरू किया गया है। दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के 33 केवी सब स्टेशन बिसोहा को दो मेगावाट बिजली प्रति घंटे प्रदान की जा रही है।
इस शख्स ने लगाया प्लांट
बता दें कि गांव खुर्शीद नगर के रहने वाले राजपाल पुत्र टोडाराम ने ही इस प्लांट की स्थापना की है। उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से मुमताजपुर सडक़ मार्ग पर स्थित अपनी पांच एकड़ जमीन पर यह प्लांट लगाया गया है। इस प्लांट में प्रदूषण के बिना ही बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इस प्लांट से निकलने वाली बिजली से हजारों घर रोशन हो सकेंगे, जिसकी उन्हें बेहद खुशी है। स इससे आसपास के इलाकों को बिजली की सप्लाई होगी कोशिश रहेगी की 24 घंटे बिजली दी जाए और यह अपने आप में एक नया प्रयोग है। जिससे प्रोत्साहित होकर बाकि लोग भी प्रदूषण रहित बिजली का उत्पादन कर सकते हैं।