home page

पांच टीमें बनाकर रेवाड़ी DC ने किया निरिक्षण, कहीं अधिकारी गैरहाज़िर तो कही कर्मचारी।

एचआर ब्रेकिंग न्यूज़। रेवाड़ी शहर में निरीक्षण पर निकले डीसी यशेन्द्र सिंह औचक, कहीं अधिकारी गैरहाज़िर तो कही कर्मचारी गैरहाज़िर मिले। DC ने 5 टीमें बनाकर करीब 24 सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरिक्षण मेंजो सामने आया उससे उनकी आंखें खुली रह गईं। 100 से भी ज्यादा कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं मिले, जिनमे कई अधिकारी
 | 
पांच टीमें बनाकर रेवाड़ी DC ने किया निरिक्षण, कहीं अधिकारी गैरहाज़िर तो कही कर्मचारी।

एचआर ब्रेकिंग न्यूज़। रेवाड़ी शहर में निरीक्षण पर निकले डीसी यशेन्द्र सिंह औचक, कहीं अधिकारी गैरहाज़िर तो कही कर्मचारी गैरहाज़िर मिले। DC ने 5 टीमें बनाकर करीब 24 सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरिक्षण मेंजो सामने आया उससे उनकी आंखें खुली रह गईं। 100 से भी ज्यादा कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं मिले, जिनमे कई अधिकारी भी शामिल थे। उस दौरान DC ने खुद हाजिरी रजिस्टर चेक किया उसके बाद सख्त लहजे में कर्मचारियों को चेतावनी भी दी।

सरकारी कार्यालय में अधिकारी हो या फिर कर्मचारी सभी को सुबह 9 बजे तक दफ्तर पहुंचना जरूरी होता है। पिछले कुछ दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि कर्मचारी ही नहीं, बल्कि अधिकारी भी ठीक समय पर कार्यालय में नहीं पहुंचते। यह सब सुनने के बाद DC यशेन्द्र सिंह ने बिना बताए 5 टीमें बनाईं।

इन टीमों में एक टीम में खुद DC भी शामिल रहे। हालांकि, बाकि टीमों में SDM रेवाड़ी रविन्द्र यादव, SDM बावल संजीव कुमार, CTM रोहित, DDPO एचपी बंसल को शामिल किया। एक साथ सभी टीमों ने रेवाड़ी शहर में बने 24 से ज्यादा सरकारी कार्यालयों को सुबह 9 से साढ़े 9 बजे तक चेक किया। डीसी ने जिला सचिवालय में बने सरकारी कार्यालयों में निरीक्षण किया। हर कार्यालय में हाजिरी रजिस्टर को अधिकारियों ने चेक किया।

निरिक्षण के दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी व अधिकारी 9 से साढ़े 9 बजे के बीच गैरहाजिर मिले। देरी से कार्यालय पहुंचने वाले कर्मचारियों को DC द्वारा चेतावनी भी दी गई।