home page

हरियाणा की बड़ी खबर: एटीएम में कैश डालने आए कंपनी कर्मचारियों से ढाई करोड़ की लूट, मारी गोली

Today rohtak crime news : रोहतक सेक्टर एक की मार्केट में दो एटीएम बूथ हैं। इसमें एक एसबीआई तो दूसरा निजी बैंक का है। दोपहर करीब डेढ़ बजे एटीएम में नकदी डालने वाली एजेंसी की वैन मार्केट में पहुंची। बताया जा रहा है कि टीम 2 करोड़ 92 लाख रुपये लेकर आई थी। नीचे जानिये पूरा मामला
 
 | 
Rohtak's today's news Rohtak looted 2.5 crore rupees

HR BREAKING NEWS रोहतक में दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवक सेक्टर एक में कंपनी कर्मचारियों से दो करोड़ 62 लाख रुपये लूटकर (robbery) ले गए। आरोपियों ने सुरक्षा गार्ड (Security guard) को भी गोली मार दी। वारदात से पुलिस प्रशासन (Rohtak police) सकते में आ गया क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का शुक्रवार को रोहतक में नाइट स्टे है।

ये भी पढ़ें बड़ी-बड़ी मूछों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालना पड़ा महंगा, गंवानी पड़ी जान

 

जानकारी मिलते ही आईजी ममता सिंह, एसपी उदय सिंह मीना व एएसपी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे।

आपके लिए जरूरी सूचना छोटी राशि से शुरू करें ये बिजनेस, हर माह 2 लाख कमाएं


पुलिस की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सेक्टर एक की मार्केट में दो एटीएम बूथ (ATM) हैं। इसमें एक एसबीआई तो दूसरा निजी बैंक का है। दोपहर करीब डेढ़ बजे एटीएम में नकदी डालने वाली एजेंसी की वैन मार्केट में पहुंची। बताया जा रहा है कि टीम 2 करोड़ 92 लाख रुपये लेकर आई थी।

आपके लिए जरूरी सूचना छोटी राशि से शुरू करें ये बिजनेस, हर माह 2 लाख कमाएं

उसमें से 2 करोड़ 62 लाख रुपये मशीनों में डालने बचे थे। तभी बाइक (Bike) पर सवार होकर दो युवक आए। युवकों ने आते गार्ड को पीछे से गोली मार दी और बंदूक छीन ली। इसके बाद कैश डाल रहे युवक को काबू किया। बाकी कर्मचारी जान बचाने के लिए भागे। इसके बाद एटीएम मशीन में डालने से बची 2 करोड़ 62 लाख रुपये की नकदी एक प्लास्टिक के कट्टे में डालकर फरार हो गए।

आपके लिए जरूरी सूचना छोटी राशि से शुरू करें ये बिजनेस, हर माह 2 लाख कमाएं


आईजी ममता सिंह (IG Mamta Singh) खुद पहुंचीं घटनास्थल पर, कर्मचारियों से पूछताछ


रोहतक रेंज की आईजी ममता सिंह (IG Mamta Singh) खुद घटनास्थल पर पहुंची। साथ में एसपी उदय सिंह मीना (SP Uday Singh Meena) , एएसपी कृष्ण कुमार लोहचब, सीआईए प्रथम, सीआईए टू व अर्बन एस्टेट थाने की पुलिस भी शामिल रही।

आईजी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं सीआईए की टीम एटीएम में पैसे डालने वाली कंपनी के तीन कर्मचारियों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।

News Hub