home page

Rohtak के जलघर में घटित हुआ बड़ा हादसा, डूबे दो भाई

HR BREAKING NEWS, ROHTAK हरियाणा के Rohtak जिले में बड़ा हादसा हो गया। झज्जर रोड स्थित जलघर में शुक्रवार शाम एक युवक संदिग्ध परिस्थितयों में डूब गया था। जिसकी सूचना पर बड़ा भाई मौके पर पहुंचा और बचाने के लिए जलघर में छलांग लगा दी। जिससे दोनों भाई ही जलघर के पानी में लापता हो
 | 
Rohtak के जलघर में घटित हुआ बड़ा हादसा, डूबे दो भाई

HR BREAKING NEWS, ROHTAK हरियाणा के Rohtak जिले में बड़ा हादसा हो गया। झज्जर रोड स्थित जलघर में शुक्रवार शाम एक युवक संदिग्ध परिस्थितयों में डूब गया था। जिसकी सूचना पर बड़ा भाई मौके पर पहुंचा और बचाने के लिए जलघर में छलांग लगा दी। जिससे दोनों भाई ही जलघर के पानी में लापता हो गए थे।

परिजनों, गोताखोरों की टीमों ने दोनों को तलाशने की खूब कोशिश की, मगर कोई भेद नहीं लगा। शनिवार को फिर से तलाश शुरू की गई और बड़े भाई का शव जलघर से बरामद कर लिया गया। जबकि छोटा भाई अभी भी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है।

हादसा शुक्रवार शाम करीब चार बजे का है। पुलिस को सूचना मिली कि एकता कालोनी का रहने वाला 28 वर्षीय राहुल और उसका 25 वर्षीय भाई आकाश जलघर के टैंक में डूब गए हैं। पता चलते ही शिवाजी कालोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर पुलिस को पता चला कि दोनों भाई पानी के अंदर हैं।

टैंक के किनारे उनकी आइडी, रुपये और मोबाइल भी रखे हुए मिले। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। उनके स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पानी के अंदर दोनों भाइयों की तलाश की। करीब एक घंटे तक भी उनका कोई पता नहीं चला। अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान को रोकना पड़ा। शनिवार को फिर से तलाश शुरू की गई। करीब साढ़े 19 घंटे बाद बड़े भाई राहुल का शव सुबह 11:38 बजे जलघर से बरामद हुआ।